14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Wagon R जैसी कार ला रही Toyota, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Electric Vehicle

Toyota Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी (maruti suzuki) की टॉलब्वॉय हैचबैक कार वैगनआर देश की बेस्ट सेलिंग कार (best selling car) है. अब टोयोटा (toyota motors) कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी वैगनआर (maruti suzuki wagon r) के जैसी ही एक बॉक्सी डिजाइन वाली कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. टेस्टिंग के दौरान इस कार को स्पॉट (toyota wagon r spotted) किया गया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.

Toyota Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी (maruti suzuki) की टॉलब्वॉय हैचबैक कार वैगनआर देश की बेस्ट सेलिंग कार (best selling car) है. अब टोयोटा (toyota motors) कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी वैगनआर (maruti suzuki wagon r) के जैसी ही एक बॉक्सी डिजाइन वाली कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. टेस्टिंग के दौरान इस कार को स्पॉट (toyota wagon r spotted) किया गया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.

Toyota rebadged Wagon R

यह वैगनआर टोयोटा बैजिंग के साथ आने वाली है, जिसे कंपनी एक नये नाम के साथ लॉन्च कर सकती है. कार के व्हील पर Toyota लोगो बना हुआ था. इसमें कुछ स्टाइलिंग अपडेट्स भी साफ देखे जा सकते हैं. इससे पहले टोयोटा, मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में बलेनो को ग्लांजा और ब्रेजा को अर्बन क्रूजर के नाम से लॉन्च कर चुकी है.

Undefined
Maruti wagon r जैसी कार ला रही toyota, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई electric vehicle 4
Toyota Wagon R front look

Toyota Wagon R कार देखने की बाहरी डिजाइन मारुति की वैगनआर जैसी ही नजर आ रही है, लेकिन इसमें थोड़े बहुत कॉस्मेटिक और इंटीरियर्स का बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि टोयोटा इसे इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश कर सकती है. टेस्टिंग के दौरान आयी तस्वीर में इसका फ्रंट डिजाइन EV जैसी ही लुक दे रहा है.

Also Read: Maruti Suzuki की इन कारों का जलवा, ये हैं देश की Best Selling Cars
Undefined
Maruti wagon r जैसी कार ला रही toyota, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई electric vehicle 5
Toyota Wagon R Rear look

टोयोटा वैगनआर कार के रियर हिस्से की बात करें, तो इसमें स्मोक्ड टेल लैंप क्लस्टर्स और नया डिजाइन किया हुआ रियर बंपर दिखाई दे रहा है, जिसके दोनों ओर वर्टिकल रिफ्लेक्टर दिये गए हैं. इस कार में कोई भी एग्जॉस्ट सिस्टम बाहर से दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में इन संभावनाओं को बल मिल रहा है कि मारुति सुजुकी वैगनआर पर बेस्ड टोयोटा की रीबैज्ड कार एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी.

Maruti Suzuki Wagon R Price & Specs

मारुति सुजुकी वैगनआर की बात करें, तो इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 67bhp और 90Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.2-लीटर इंजन 82bhp और 113Nm टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन (1.2 लीटर वेरिएंट के लिए) के साथ जोड़ा गया है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख से शुरू होकर 6.32 लाख रुपये तक जाती है.

Undefined
Maruti wagon r जैसी कार ला रही toyota, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई electric vehicle 6
Also Read: Maruti Suzuki Wagon R vs Celerio vs Ignis : 5 लाख के बजट में कौन-सी मारुति कार है बेस्ट? यहां जानें कीमत और फीचर्स में अंतर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें