Car Under 10 Lakh: 2021 में ऑटोमोबाइल मार्केट में कई नयी कार लॉन्च की गईं. इनमें कुछ नये मॉडल थे, तो कुछ मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट एडिशन थे. इनमें मारुति सुजुकी, टाटा, ह्युंडई, रेनो और एमजी मोटर की गाड़ियां शामिल हैं. नये लॉन्च मॉडल्स में कुछ काफी पॉपुलर भी हुए हैं. हम आपको बता रहे हैं 2021 में 10 लाख रुपये के बजट में पेश की गई नयी कार के बारे में-
मारुति सुजुकी ने नवंबर 2021 में सेकेन्ड जेनरेशन सेलेरियो को लॉन्च किया है. इसे लेकर कंपनी यह दावा करती है कि यह कार सबसे अच्छी माइलेज देती है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
Also Read: 2021 Maruti Celerio: 5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार
टाटा पंच के अलावा रेनो काइगर भी कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक वाली इस कार को कंपनी ने फरवरी 2021 में 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये है.
साल 2021 में लॉन्च 10 लाख रुपये से सस्ती कारों की लिस्ट में टाटा की यह माइक्रो एसयूवी पंच भी शामिल है. कंपनी ने टाटा पंच को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था और इसकी कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू है. पंच को डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है.
Also Read: Tata Motors ने 5.49 लाख रुपये में लॉन्च की Punch micro SUV, यहां जानें सारी डीटेल्स
ह्युंडई ने i20 की लोकप्रियता को भुनाने के लिए अक्टूबर में i20 N Line हैचबैक को पेश किया था. यह कार 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस मॉडल में ऑल4 डिस्क ब्रेक सहित कई सुधार किये गए हैं. लॉन्चिंग के बाद इस कार को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है.
MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज एसयूवी एस्टर को अक्टूबर में लॉन्च किया था. यह कार आईस्मार्ट, एआई पर्सनल असिस्टेंट, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है.
Also Read: Creta Seltos को टक्कर देने 10 लाख से कम में आयी MG Astor SUV