15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti, Tata, Mahindra, Hyundai समेत कई कंपनियों की बिक्री में उछाल, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

सेमीकंडक्टर की कमी का संकट धीरे-धीरे कम होने के संकेत के साथ वाहनों की बिक्री बढ़ी है. मारुति सुजुकी, हुंदै, किया इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, स्कोडा ऑटो इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की यात्री वाहनों की बिक्री में जून, 2022 में उछाल आया.

Car Sales Report: वाहन निर्माता कंपनियों ने जून के महीने के लिए अपने यात्री वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिये हैं. मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की यात्री वाहनों की बिक्री में जून, 2022 में उछाल आया. सेमीकंडक्टर की कमी का संकट धीरे-धीरे कम होने के संकेत के साथ वाहनों की बिक्री बढ़ी है. अन्य वाहन कंपनियों किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और होंडा कार्स इंडिया ने भी पिछले महीने बाजार में अपने वाहनों की मजबूत बिक्री दर्ज की.

वाहनों की मजबूत बिक्री दर्ज

मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की यात्री वाहनों की बिक्री में जून, 2022 में उछाल आया. सेमीकंडक्टर की कमी का संकट धीरे-धीरे कम होने के संकेत के साथ वाहनों की बिक्री बढ़ी है. अन्य विनिर्माताओं, किया इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी पिछले महीने बाजार में अपने वाहनों की मजबूत बिक्री दर्ज की.

Also Read: Maruti Brezza का नया मॉडल Venue और Sonet को क्या दे पाएगा टक्कर?
मारुति सुजुकी की सेल्स रिपोर्ट

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल थोक बिक्री जून, 2022 के दौरान 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,55,857 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने जून, 2021 में डीलरों को 1,47,368 इकाइयां भेजी थी. कंपनी की घरेलू बिक्री 1.28 प्रतिशत बढ़कर 1,32,024 इकाई हो गई, जो जून 2021 में 1,30,348 इकाई थी.

सेमीकंडक्टर की कमी का संकट दूर होने के संकेत

वहीं, हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जून में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 62,351 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में इसने कुल 54,474 वाहन बेचे थे. एचएमआईएल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 21 प्रतिशत बढ़कर 49,001 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी जून 2021 में 40,496 इकाइयां बेची थी. एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, सेमीकंडक्टर की कमी को लेकर संकट दूर होने के संकेत के साथ बिक्री में फिर से सकारात्मक रुझान दिखने लगा है.

Also Read: Maruti Suzuki Brezza Vs Hyundai Venue कौन सी है बेहतर, जानें हर एक बात डीटेल से
टाटा की बिक्री 87% बढ़ी

टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 87 प्रतिशत बढ़कर 45,197 इकाई पर पहुंच गयी. कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 24,110 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बिक्री में 68 प्रतिशत का योगदान दिया है. इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 9,283 इकाई रही. जून 2022 में 3,507 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री के साथ नयी उपलब्धि हासिल की.

किया ने दर्ज की 60% ग्राेथ

वहीं, किया इंडिया की बिक्री जून में 60 प्रतिशत बढ़कर 24,024 इकाई हो गई. यह कंपनी की अब तक की सबसे उच्चतम मासिक थोक बिक्री है. विनिर्माता ने जून 2021 में डीलरों को 15,015 इकाइयां भेजी थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया की भी जून, 2022 में बिक्री आठ प्रतिशत की उछाल के साथ 6,023 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 734 इकाइयों बेची थी. इसी तरह, एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून में 27 प्रतिशत बढ़कर 4,503 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,558 इकाइयों की बिक्री की थी.

फॉक्सवैगन की सेल डबल हुई

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया की वर्ष की पहली छमाही (जनवरी-जून) में बिक्री दोगुना वृद्धि के साथ 21,588 इकाइयों पर पहुंच गई. इसने एक साल पहले की अवधि में 10,843 इकाइयां बेची थी. अशोक लीलैंड की कुल बिक्री जून में 125 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,351 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने जून, 2021 में कुल 6,448 इकाइयां बेची थी. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Virtus Tiguan Taigun की सेल ने दी Volkswagen को रफ्तार, जानें क्या कहते हैं ताजा आंकड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें