17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook, WhatsApp, Instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta India की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया

मेटा इंडिया की प्रमुख संध्या देवनाथन ने कहा कि मेटा अपने चुनावी निष्पक्षता प्रयासों को जारी रखेगी, क्योंकि भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. वैश्विक स्तर पर भारत मेटा के सबसे अधिक उपयोगकर्ता वाले देशों में से है. आखिरी बार गिनती में फेसबुक के 40 करोड़ उपयोगकर्ता यहां थे और लगातार बढ़ रहे हैं.

Undefined
Facebook, whatsapp, instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta india की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया 7

मेटा इंडिया की प्रमुख संध्या देवनाथन ने कहा है कि मेटा भारत को व्यापक आर्थिक वृद्धि, डिजिटल बुनियादी ढांचे और फेसबुक, व्हॉट्सऐप तथा इंस्टाग्राम जैसी उसकी ऐप की लोकप्रियता के लिए प्राथमिकता वाले बाजार के साथ ही अपार संभावनाओं के रूप में देखता है.

Undefined
Facebook, whatsapp, instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta india की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया 8

जनवरी में कार्यभार संभालने वाली देवनाथन ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारत के नए डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण कानून ने प्रौद्योगिकी कंपनियों को एक रूपरेखा तथा स्पष्टता प्रदान की है और यह नवोन्मेषण के साथ उपयोगकर्ता की सुरक्षा को संतुलित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

Undefined
Facebook, whatsapp, instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta india की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया 9

संध्या देवनाथन भारत में मेटा की उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि मेटा, नियमों का स्वागत करती है और इनके विस्तृत ब्योरे का इंतजार है. उन्होंने मंच पर गलत सूचनाओं पर नकेल कसने के लिए कंपनी के दृढ़ संकल्प को दोहराया और कहा कि नफरत से भरी सामग्री पर सक्रिय रूप से अंकुश लगाने के लिए एआई (कृत्रिम मेधा) का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Undefined
Facebook, whatsapp, instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta india की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया 10

देवनाथन ने कहा कि मेटा अपने चुनावी निष्पक्षता प्रयासों को जारी रखेगी, क्योंकि भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. वैश्विक स्तर पर भारत मेटा के सबसे अधिक उपयोगकर्ता वाले देशों में से है. आखिरी बार हुई गिनती में फेसबुक के 40 करोड़ उपयोगकर्ता यहां थे और लगातार वह बढ़ रहे हैं.

Undefined
Facebook, whatsapp, instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta india की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया 11

देवनाथन ने युवाओं के बीच फेसबुक की कम होती लोकप्रियता पर कहा कि वह इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, भारत कंपनी के लिए एक बड़ा प्राथमिकता वाला बाजार है. इसलिए, भारत हमारे सबसे अधिक उपयोगकर्ता आधार में से एक है, चाहे वह फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हॉट्सऐप पर हो.

Undefined
Facebook, whatsapp, instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta india की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया 12

भारत में मेटा की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने आगे कहा, साथ ही हम विश्व स्तर पर पेश अपने उत्पादों की भारत में ही जांच करते हैं. यहीं हम अपने बहुत सारे नवोन्मेषी उत्पाद विकसित करते हैं और यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मेटा अपने चुनावी निष्पक्षता प्रयासों को जारी रखेगी, क्योंकि भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें