9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp लेकर आया Avatar फीचर, जानें क्या है और कैसे करता है काम

Meta ने WhatsApp के लिए भी अवतार फीचर को लॉन्च कर दिया है. बता दें यह फीचर Facebook और Instagram दोनों ही प्लैटफॉर्म पर पहले से मौजूद हैं. अगर आप भी WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में जानना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें.

WhatsApp Avatar Feature: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह प्लैटफॉर्म हमें हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में मदद करता है. WhatsApp जब हमारे देश में पहली बार लॉन्च हुआ था तब इसमें आपको उतने ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते थे तब आप केवल इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल मैसेजेस भेजने और रिसीव करने के लिए किया जा सकता था. लेकिन, आये दिनों प्लैटफॉर्म पर कई तरह के बड़े बदलाव भी होते रहे हैं. बात चाहे कॉलिंग की हो या फिर लोकेशन शेयरिंग की अब आपको इस प्लैटफॉर्म पर सभी तरह की सुविधाएं देखें को मिल जाएंगी. WhatsApp आये दिन अपने प्लैटफॉर्म पर इतने बदलाव क्यों करता है? इसके पीछे कंपनी का एक ही मकसद है और वह है यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना. हाल ही में Meta ने WhatsApp के लिए Avatar फीचर को लॉन्च किया है. चलिए जानते हैं आखिर यह फीचर हैं क्या और काम कैसे करता है.

WhatsApp Avatar फीचर क्या है?

अगर आप Avatar के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आसान शब्दों में बता दें यह आपका ही डिजिटल वर्जन है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp आपको कई तरह के कॉम्बिनेशन देगा. इनमें हेयर स्टाइल, स्किन कलर, फेशियल फीचर्स, आंखों के लिए चश्मे और कान में पहने जाने वाली बालियान तक शामिल है. इन सभी कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल आप अपने डिजिटल अवतार को बनाने के लिए कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो बनाये गए इस अवतार का इस्तेमाल अपने प्रोफाइल पिक्चर की जगह पर भी कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें WhatsApp आपको 36 कस्टम स्टिकर्स भी मुहैया कराता है जिनकी मदद से आप अपने फीलिंग्स और इमोशंस को दर्शा सकते हैं.


इस तरह बनाएं अपना Avatar

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन कर लें.

  • इसके बाद आपको Settings पर जाना होगा.

  • Settings ओपन कर लेने के बाद आपको Avatar का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • Avatar ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Create Your Avatar का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर देना होगा.

  • क्लिक करने के बाद आपको कई इंस्ट्रक्शन दिखाई देंगे उन्हें फॉलो कर लें.

  • एक बार Avatar क्रिएट हो जाए तो Done ऑप्शन पर क्लिक कर दें .

  • अब अगर आप चाहें तो इसे अपने प्रोफाइल पिक्चर की जगह पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Avatar को प्रोफाइल पिक्चर बनाने के लिए Settings पर जाकर अपने नाम पर क्लिक कर दे.

  • इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर ऑप्शन पर क्लिक करें और Use Avatar ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें