20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MG Hector Plus देगी टाेयाेटा की Innova Crysta को टक्कर, कीमत और सारी खूबियां जानें यहां

MG Hector Plus SUV launch, MG Hector Plus launch, MG Hector Plus SUV price, MG Hector Plus price, MG Hector Plus SUV features, MG Hector Plus features, auto sector news, car and bike news in hindi: एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को अपनी 'हेक्टर प्लस' कार पेश की. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये के बीच है. इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये है. जबकि दो लीटर डीजल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 14.44 से 18.54 लाख रुपये है.

MG Hector Plus SUV Launch, Price, Features: एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को अपनी ‘हेक्टर प्लस’ कार पेश की. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये के बीच है. इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये है. जबकि दो लीटर डीजल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 14.44 से 18.54 लाख रुपये है.

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चाबा ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, चार बड़े और दो बच्चों के लिए हेक्टर प्लस एक उत्तम कार है. हेक्टर प्लस, कंपनी की हेक्टर का छह सीटों की क्षमता वाला संस्करण है. कंपनी ने कहा कि हेक्टर के पांच सीट वाले मॉडल में बदलाव करते हुए इसमें चार सीटें वयस्कों और दो सीटें बच्चों के हिसाब से बनायी गयी हैं.

एमजी मोटर्स का कहना है कि हेक्टर प्लस को इंट्रोडक्ट्री कीमत पर पेश किया गया है, जो सिर्फ 13 अगस्त तक ही उपलब्ध है, इसके बाद इस कार की कीमत 50,000 तक बढ़ा दी जाएगी. हेक्टर प्लस की लॉन्चिंग के बाद, एमजी अब जल्द ही टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर में अपनी नई एसयूवी ग्लॉस्टर (Gloster) को पेश करने की तैयारी में जुट जाएगी. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका टीजर पहले ही जारी कर दिया है.

Also Read: MG Hector से लेकर Tata Nexon तक, लॉकडाउन के दौरान ये New Cars हुईं लॉन्च

हेक्टर प्लस की खूबियों के बारे में बात करें, तो यह नयी एसयूवी मूलरूप से 5-सीट वाली Hector एसयूवी का 6-सीटर मॉडल है. हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं, जो इसका लुक हेक्टर से अलग बनाते हैं. साथ ही इसमें तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं.

एमजी हेक्टर प्लस में हेक्टर से अलग क्रोम फ्रंट ग्रिल, नये एलईडी DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), नये एलईडी हेडलैम्प, नये डिजाइन के रियर टेललैम्प, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटेना, नये फ्रंट और रियर बंपर, बोल्ड दिखने वाले स्किड प्लेट्स और ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय व्हील्स दिये गए हैं.

बात इंजन की करें, तो हेक्टर प्लस के इंजन 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी से लिये गए हैं. इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं. डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है. तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है.

Also Read: Swift, Brezza, Ignis, S-Cross – नये अवतार में आ रही ये Maruti Suzuki Cars

अन्य फीचर्स पर चर्चा करें, तो हेक्टर प्लस में 6-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-तरह से पावर अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट ओपनिंग, स्मार्ट स्वाइप ऑटो टेलगेट ओपनिंग, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर हैं. हेक्टर प्लस में भी एमजी मोटर की i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 55 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी के मोर्चे पर भी यह कार अपने सेगमेंट में आगे है. नयी हेक्टर प्लस एसयूवी में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें