20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Nexon को टक्कर देने MG Motor ला रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी इतनी

एमजी मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि वह अगले वित्त वर्ष के आखिर तक देश में बैटरी से चलने वाला वाहन लॉन्च करेगी. एमजी मोटर की आनेवाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी.

MG Motor Affordable Electric Car: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार (electric vehicles in india) में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अगले वित्त वर्ष के अंत तक बिजली से चलने वाली (EV) एक नयी कार (New Car) पेश करेगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वाहन की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी.

एमजी का अगला इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एक सब-4-मीटर कार होगा. एमजी का यह नया मॉडल फुल चार्जिंग पर 300 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकता है. भारतीय बाजार में इसे Tata Nexon EV की टक्कर में उतारा जाएगा. टाटा नेक्सॉन ईवी इस समय भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत के करीब है. Hyundai, Mahindra और Kia भी भारत में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

Also Read: Best Selling EV: भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली इलेक्ट्रिक कार कौन है?

एमजी मोटर वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में एसयूवी जेडएस ईवी (MG ZS EV) बेचती है. कंपनी एक वैश्विक मंच पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी, जिसे भारतीय बाजार के अनुसार तैयार किया जाएगा.

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, एसयूवी एस्टर (MG Astor) के बाद हम एक इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में सोच रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर सरकार की तरफ से चीजों को स्पष्ट किये जाने के बाद हमें बहुत प्रोत्साहन मिला है.

Also Read: Tata Motors ने 30 साल में बना डाली 40 लाख Cars, अब EV सेगमेंट में छा जाने की तैयारी

उन्होंने कंपनी की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम अगले वित्त वर्ष के अंत तक एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने जा रहे हैं. इस वाहन की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी.

अब यह देखना बाकी है कि एमजी का चार्जिंग नेटवर्क कैसे चलता है. उम्मीद है कि नयी एमजी ईवी में फास्ट चार्जिंग सुविधा होगी और यह घर / ऑफिस चार्जिंग के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ भी आयेगी. बढ़ती हुईं ईंधन लागत के साथ, ईवी एक बेहतर ऑप्शन है. फिलहाल एमजी के पास जेडएस ज्यादा कीमत के साथ मौजूद है, लेकिन इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आनेवाली किफायती ईवी कीमत के मामले में बाजार को बदल सकती है.

Also Read: Audi लायी सबसे पावरफुल Electric Car, 3 सेकेंड में पकड़ लेगी तूफानी रफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें