20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Mi 11 Lite ऐसे मिलेगा 3000 रुपये सस्ता

Mi 11 Lite Price, Pre Order, Offer: Xiaomi ने अपने सबसे हल्के और पतले स्मार्टफोन Mi 11 Lite की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग पर कंपनी कई तरह के ऑफर दे रही है, जिनका लाभ उठाकर आप Mi 11 Lite को सस्ते में खरीद सकेंगे. कंपनी इसे सबसे पतला और लाइटवेट स्मार्टफोन बता रही है, जिसकी थिकनेस 6.8 mm और वजन 157 ग्राम है. Xiaomi का दावा है कि Mi 11 Lite स्मार्टफोन iPhone 12 से भी पतला होगा.

Mi 11 Lite Price, Pre Order, Offer: Xiaomi ने अपने सबसे हल्के और पतले स्मार्टफोन Mi 11 Lite की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग पर कंपनी कई तरह के ऑफर दे रही है, जिनका लाभ उठाकर आप Mi 11 Lite को सस्ते में खरीद सकेंगे. कंपनी इसे सबसे पतला और लाइटवेट स्मार्टफोन बता रही है, जिसकी थिकनेस 6.8 mm और वजन 157 ग्राम है. Xiaomi का दावा है कि Mi 11 Lite स्मार्टफोन iPhone 12 से भी पतला होगा.

Mi 11 Lite कीमत और ऑफर्स

शाओमी मी 11 लाइट स्मार्टफोन को प्री-आर्डर करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. फोन के 6GB रैम +128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. प्री-ऑर्डर ऑफर के बाद फोन 20,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा, HDFC बैंक ऑफर के साथ यह फोन 18,999 रुपये में आपका हाे सकता है. वहीं, Mi 11 Lite स्मार्टफोन का 8GB रैम +128GB वेरिएंट 23,999 रुपये में आयेगा. प्री-आॅर्डर डिस्काउंट के बाद यह फोन आप 21,499 रुपये में खरीद सकते हैं. HDFC बैंक ऑफर का फायदा उठाकर आप यह फोन 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Mi 11 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mi 11 Lite में 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह हैंडसेट 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट्स में आया है. इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रॉसेसर दिया गया है.

Mi 11 Lite में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है. फोन में 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Also Read: Mi 11 Lite और Mi 10i में से Xiaomi का कौन सा स्मार्टफोन खरीदें?
Mi 11 Lite सेल 28 जून से

Mi 11 Lite की बिक्री 28 जून से शुरू होगी. Mi 11 Lite स्मार्टफोन Tuscany Coral, Jazz Blue और Vinyl Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. Mi 11 Lite स्मार्टफोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से भी खरीद सकते हैं.

Mi 11 सीरीज का पांचवां फोन

Mi 11 Lite चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का भारत में Mi 11 सीरीज के तहत पेश किया गया पांचवां स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने मी 11 सीरीज में Mi 11X, Mi 11X Pro और Mi 11 Ultra हैंडसेट्स को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है.

Also Read: Mi 11 Lite का 5G वेरिएंट कब लायेगी Xiaomi? कंपनी ने कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें