टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ट्रैवल से जुड़ी कंपनी ओयो के साथ गुरुवार को अगली पीढ़ी की यात्रा, आतिथ्य उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के सह-विकास के लिए एक बहुवर्षीय रणनीतिक गठबंधन में प्रवेश किया. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने ओयो में रणनीतिक इक्विटी निवेश भी किया है.
Inspiring to see how the Microsoft cloud is empowering digital natives like OYO to accelerate industry transformation and innovations, turning the challenges of a post-pandemic era into opportunities for the future. https://t.co/Gp4HxnTdSl
— Anant Maheshwari (@_MAnant) September 9, 2021
इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसीडेंट अनंत माहेश्वरी ने ट्वीट कर कहा है कि ”यह देखना प्रेरणादायक है कि कैसे Microsoft क्लाउड OYO जैसे डिजिटल नेटिव्स को उद्योग परिवर्तन और नवाचारों में तेजी लाने के लिए सशक्त बना रहा है. एक महामारी के बाद की चुनौतियों को भविष्य के अवसरों में बदल रहा है.”
ओयो क्लाउड आधारित नवाचार चलाने, आतिथ्य और यात्रा तकनीतक उद्योग की फिर से कल्पना करने के लिए Microsoft Azure को एक प्रमुख प्रवर्तक के रूप में अपनायेगा. छोटे और मध्यम होटल के साथ-साथ घरेलू स्टोरफ्रंट संचालित करनेवाले संरक्षकों को लाभान्वित करने के लिए तैयार किये जायेंगे.
ओयो होटल्स एंड होम्स के ग्लोबल सीओओ और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अभिनव सिन्हा ने कहा है कि ”हम छोटे और स्वतंत्र होटल और घर के मालिकों के लिए व्यापार के अवसरों को बेहतर बनाने और यात्रियों के लिए अनुभवों को फिर से परिभाषित करने के अपने निरंतर प्रयास में माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाने के लिए उत्साहित हैं.”
साथ ही उन्होंने कहा है कि ”Microsoft के साथ गंठजोड़ हमारे द्वारा काम करनेवाले छोटे व्यवसायों के हाथों में हमारे उत्पादों की तैनाती में तेजी लायेगा. हमारे मेहमानों के लिए गठबंधन का मतलब भविष्य में अधिक निजीकरण, बेहतर विकल्प, अलग-अलग अनुभव और बेहतर अतिथि अनुभव होगा. कंपनी में इक्विटी निवेश से माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है.”
गठबंधन के बाद ओयो प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए स्मार्ट रूम अनुभव विकसित करेगा, जैसे कि अपने मेहमानों के लिए प्रीमियम और कस्टमाइज्ड इन-रूम अनुभव. Microsoft के Azure IoT के जरिये आगमन और प्रस्थान के डिजिटल रजिस्टर द्वारा समर्थित स्व-चेक-इन और IoT-प्रबंधित स्मार्ट लॉक और वर्चुअल सहायता के साथ अपने ग्राहक को जानें (KYC) शामिल किया जायेगा.