12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, 20 हजार से कम में मिलेंगी इतनी खूबियां

Microsoft Surface Laptop SE, Price, Specs : माइक्रोसॉफ्ट ने अपना लेटेस्ट और सबसे अफॉर्डेबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट लैपटॉप को कंपनी ने हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 16 घंटे तक की दमदार बैटरी लाइफ के साथ उतारा है. Microsoft Surface Laptop SE Price की कीमत कंपनी ने $249 (लगभग 18,500 रुपये) है.

Microsoft Surface Laptop SE : माइक्रोसॉफ्ट ने अपना लेटेस्ट और सबसे अफॉर्डेबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट लैपटॉप को कंपनी ने हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 16 घंटे तक की दमदार बैटरी लाइफ के साथ उतारा है. Microsoft Surface Laptop SE Price की बात करें तो इस Laptop की कीमत कंपनी ने $249 (लगभग 18,500 रुपये) तय की है. आइए जानें इसकी खूबियों के बारे में-

Microsoft Surface Laptop SE Features

  • Microsoft के इस Laptop में 11.6 इंच की हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है.

  • माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप को हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, इंटेल सेलेरियॉन प्रोसेसर और नये Windows 11 SE से पैक्ड किया है.

  • Windows 11 SE के बारे में कंपनी का दावा है कि किफायती डिवाइसेज में रिसोर्सेज को ऑप्टिमाइज कर ये ओएस परफॉर्मेंस को बढ़ाने में सहायक होगा.

  • साथ में 8 जीबी तक DDR4 रैम और 128 जीबी तक eMMC स्टोरेज है. सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में TPM 2.0 चिप दी गई है.

  • ऑडियो के लिए लैपटॉप में 2 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं. वीडियो कॉल्स के लिए इस लैपटॉप में 1MP 720p HD कैमरा दिया गया है.

  • इस डिवाइस को Intel Celeron N4020 या N4120 प्रॉसेसर के साथ उतारा गया है.

  • कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डीसी कनेक्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है.

  • वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ वायरलेस 5.0 एलई और वाई-फाई 802.11ac (2×2) है.

Also Read: Microsoft Surface Pro 8 : आ गया शानदार डिस्प्ले वाला माइक्रोसॉफ्ट टैबलेट, जानिए कीमत और खूबियाें की पूरी डीटेल
Also Read: Microsoft लायी मोबाइल-लैपटॉप के लिए Windows 365, जान लीजिए प्लान की कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें