Microsoft ने Windows 365 की कीमतों का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में वर्चुअल इवेंट इंस्पायर 2021 में Windows के नेक्स्ट जेनरेशन OS विंडोज 365 को रोलऑउट किया था.
Windows 365 को दो एडिशन Windows 365 बिजनेस और Windows 365 एंटरप्राइज में खरीदा जा सकेगा. विंडोज 365 क्लाउड सर्विस (Windows 365 cloud service) की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसको डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट ने यह पहल महामारी की वजह से दुनिया में रिमोट ऐक्सेस और वर्चुअल वर्क के तेजी से बढ़ते प्रचलन को ध्यान में रखते हुए की है. इसकी मदद से यूजर अपने किसी भी डिवाइस से विंडोज के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐक्सेस कर सकेंगे. इसकी शुरुआती कीमत 1,555 रुपये रखी गई है.
Also Read: Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम
विंडोज 365 सब्सक्रिप्शन और ऐक्सेस के लिए 2 अगस्त को लाइव हो गया है. कंपनी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप, डेटा और सेटिंग्स तक पहुंच क्लाउड के माध्यम से विंडोज का अनुभव प्रदान करेगी.
Microsoft Windows 365 के सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें, तो इसके लिए प्रति यूजर प्रतिमाह लगभग 1,500 रुपये से शुरू होता है और लगभग 11,700 रुपये तक चुकाने होंगे. यूजर्स विंडोज 365 से माइक्रोसॉफ्ट एज, गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, ऐपल सफारी, ओपेरा और विवाल्डी सहित सभी आधुनिक वेब ब्राउजर के साथ काम कर सकते हैं.
क्लाउड पीसी को इंटरप्राइजेज और बिजनेस द्वारा 8 सीपीयू, 32 जीबी रैम और 512 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि प्रतिभा को आकर्षित करने और बनाये रखने, प्रॉडक्टिविटी में सुधार और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूजर्स एक्सपीरिएंस पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.
Also Read: Windows 11 पसंद नहीं आने पर Windows 10 में लौटने का ऑप्शन देगी Microsoft, जानें पूरी डीटेल