16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi, Redmi, Mi के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 12 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

MIUI 12 supported devices list, full list of xiaomi phones that will support MIUI 12 update: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना नये वर्जन का Android बेस्ड मोबाइल ओएस MIUI 12 पेश कर दिया है. MIUI 12 का अपडेट कंपनी तीन चरणों में जारी करेगी. कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट MIUI 12 कस्टम रॉम 40 शाओमी स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा. कंपनी ने इन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी है.

MIUI 12 supported devices list, full list of xiaomi phones that will support MIUI 12 update: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना नये वर्जन का मोबाइल ओएस MIUI 12 पेश कर दिया है. यह Android बेस्ड है और कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च किया है.

Also Read: Mi 10 Youth Edition 5G : नये क्वाड कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर के साथ सस्ता स्मार्टफोन लायी Xiaomi

MIUI 12 कंपनी के पुराने कस्टम मोबाइल ओएस MIUI 11 को रिप्लेस करेगा. नये स्किन में कंपनी ने कुछ विजुअल बदलाव भी किये हैं और इसके साथ ही सिस्टम चेंज के अलावा कई नये फीचर्स भी जुड़े हैं और प्राइवेसी से जुड़े ऑप्शन्स भी ऐड किये गए हैं. MIUI 12 में कंपनी ने अपडेटेड डार्क मोड का ऑप्शन दिया है और कुछ सिक्योरिटी टूल्स भी हैं. इस नये वर्जन के कस्टम ओएस के साथ नये वॉलपेपर्स, एनिमेशन्स और ट्रांजिशन्स दिये गए हैं.

Also Read: Redmi लाया 1000 रुपये का धांसू फीचर्सवाला फिटनेस बैंड

MIUI 12 में Dark Mode 2.0 दिया गया है और इसके तहत स्मार्टफोन की ब्राइटनेस खुद एडजस्ट होगी. डेलाइट होने पर वॉलपेपर एडजस्ट होगा, जबकि नाइट में भी ये खुद ही एडजस्ट होगा. इसके अलावा सुपर वॉलपेपर्स और सेंसरी विजुअल डिजाइन दिया गया है. इसमें यूजर डेटा और स्टोरेज की पूरी रिपोर्ट ग्राफ के जरिये जान सकता है.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

MIUI 12 के साथ Xiaomi ने सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर भी बड़े दावे किये हैं. कंपनी ने कहा है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम ने टब रेनलैंड का एंड्रॉयड सिस्टम एनहांस्ड प्राइवेसी प्रोटेक्शन टेस्ट पास किया है. शाओमी के मुताबिक जून से Mi और Redmi स्मार्टफोन्स में MIUI 12 का अपडेट दिया जाएगा.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया 64 MP कैमरा वाला Redmi K30 Pro, ये खूबियां हैं खास

MIUI 12 का अपडेट कंपनी तीन चरणों में जारी करेगी. कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट MIUI 12 कस्टम रॉम चीनी मार्केट में 40 शाओमी स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा. कंपनी ने इन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में Mi 10 Pro, Mi 10, Mi 10 Youth Edition, Mi 9 Pro 5G, Mi 9 Transparent Edition, Mi 9 जैसे कई स्मार्टफोन शामिल हैं.

Also Read: Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi के अनुसार, Redmi K30 Pro Zoom Edition, Redmi K30 Pro, Redmi K30 5G, Redmi K30, Redmi K20 Pro Premier Edition, Redmi K20 Pro और Redmi K20 को भी चीन में यह नया कस्टम एंड्रॉयड रॉम मिलेगा.

Also Read: Mi Robot Vacuum Mop: आपके घर का झाड़ू-पोछा करने आया शाओमी का स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर रोबोट

हालांकि, इन सभी स्मार्टफोन के लिए एक साथ यह अपडेट जारी नहीं किया जाएगा, अन्य अपडेट की तरह इस अपडेट को भी फेज में रोलआउट किया जाएगा. पहले फेज में MIUI 12 अपडेट जून के अंत तक उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिन Xiaomi फोन में उपलब्ध कराया जाएगा, वो स्मार्टफोन हैं- Mi 10 Pro, Mi 10, Mi 10 Youth Edition (Mi 10 Lite Zoom Edition), Mi 9 Pro 5G, Mi 9 Transparent Edition, Mi 9, Redmi K30 Pro Zoom Edition, Redmi K30 Pro, Redmi K30 5G, Redmi K30, Redmi K20 Pro Premium Edition, Redmi K20 Pro और Redmi K20.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया दो कैमरों वाला स्मार्टवॉच Mi Bunny Watch 4

इसके बाद Mi Mix 3, Mi Mix 2S, Mi CC9 सीरीज, Mi 9 SE, Mi 8 सीरीज, Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 यूजर्स इस अपडेट को डाउनलोड कर सकेंगे. अंत में जिन फोन के लिए यह अपडेट जारी किया जाएगा, वो हैं- Mi CC9e, Mi Mix 2, Mi 8 Youth Edition, Mi 8 SE, Mi 6X, Redmi Note 8, Redmi 8, Redmi 8A, Redmi 7, Redmi 7A, Redmi 6 Pro, Redmi 6, Redmi 6A, Redmi Note 5, Redmi S2, Mi Note 3 और Mi Max 3.

Also Read: Xiaomi ने जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च की Mi 10 सीरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें