19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chinese Apps Ban: 59 ऐप बैन के बाद PUBG समेत 275 चीनी ऐप मोदी सरकार के रडार पर

why chinese apps ban in india, how many chinese apps ban in india, 59 chinese app ban, 275 chinese app may ban, 275 chinese app ban, Google, information Technology, Social Networking, chinese apps, TikTok, Alibaba, Xiaomi, Google Play, Ali Express, Tencent, pubg: भारत सरकार ने हाल ही में 59 चीनी ऐप बैन (59 chinese app ban) कर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की थी. अब सरकार दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी कर रहा है. जी हां, सरकार ने चीन के अन्य 275 ऐप की लिस्ट (275 chinese app may ban) बना ली है. इस लिस्ट में गेमिंग ऐप पबजी (PUBG may be banned) का नाम भी शामिल है.

275 Chinese App may Ban, 59 Chinese App Ban: भारत सरकार ने हाल ही में 59 चीनी ऐप बैन (59 chinese app ban) कर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की थी. अब सरकार दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी कर रहा है. जी हां, सरकार ने चीन के अन्य 275 ऐप की लिस्ट (275 chinese app may ban) बना ली है. इस लिस्ट में गेमिंग ऐप पबजी (PUBG may be banned) का नाम भी शामिल है.

एक अनुमान के अनुसार, भारत में चीनी इंटरनेट कंपनियों के करीब 30 करोड़ यूनीक यूजर्स हैं. लिस्ट बनाकर सरकार यह जांच कर रही है कि ये ऐप किसी भी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा या लोगों की निजता से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे. अगर कोई अनियमितता सामने आती है, तो हो सकता है कि चीन के बैन ऐप्स की लिस्ट और भी लंबी हो जाए.

आपको बता दें कि इसके पीछे चीन और भारत के बीच सीमा तनाव (India China standoff in ladakh) बड़ी वजह है. इस तनाव की वजह से दोनों देशों की सेनाओं के बीच एक खूनी झड़प भी हो चुकी है, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Tiktok, Helo, SHAREit के लाइट वर्जन सहित 47 और ऐप को मोदी सरकार ने किया बैन

इन ऐप्स पर नजर

सरकार ने जो नयी लिस्ट बनायी है, उसमें टेंसेंट कंपनी का लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है. इसके अलावा शाओमी का जिली, ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का अलीएक्सप्रेस और टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस के रेसो और यूलाइक ऐप भी शामिल हैं. खबर है कि सरकार इन सभी 275 ऐप को, या इनमें से कुछ को बैन कर सकती है. हालांकि, अगर कोई अनियमितता नहीं पायी जाती है तो कोई भी ऐप बैन नहीं होगा.

चीनी ऐप्स का रिव्यू जारी

हालांकि, गृह मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो चीन के ऐप्स का लगातार रिव्यू जारी है और ये भी पता लगाने की कोशिश है कि उन्हें फंडिंग कहां से हो रही है. पता चला है कि कुछ ऐप्स से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पाया गया है, तो कुछ ऐप डेटा शेयरिंग और निजता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ऐप्स के लिए कड़े नियम

भारत सरकार अब ऐप्स के लिए नियम-कायदे बना रही है, जिन पर खरा नहीं उतरने वाले ऐप्स के बैन होने का खतरा रहेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सरकार का बड़ा प्लान है, ताकि साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाया जा सके और भारतीय नागरिकों के डेटा को सुरक्षा प्रदान की जा सके. इन नियमों और गाइडलाइन्स में ये साफ-साफ लिखा होगा कि किसी ऐप को क्या करने की इजाजत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें