12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali पर सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये कार्स, कीमत 5 लाख से कम, माइलेज भी ज्यादा

Diwali, Dhanteras, Most Affordable Car in India, Ato vs Kwid vs Redi-Go : दिवाली से पहले अगर आप एक नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. हम आपके लिए एंट्री लेवल कारों (entry level cars in India) की जानकारी लेकर आये हैं, जिनमें माइलेज ज्यादा (best mileage cars) मिलता है और मेनटेनेंस का खर्च (low maintenance car ) भी कम आता है. आइए नजर डालें 5 लाख रुपये से सस्ती इन कारों पर (top cars under 5 lakhs), जो माइलेज के मामले में बेजोड़ हैं. इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट और जरूरत के मुताबिक कौन सी कार बेहतर रहेगी.

Diwali, Dhanteras, Most Affordable Car in India, Ato vs Kwid vs Redi-Go: दिवाली से पहले अगर आप एक नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. हम आपके लिए एंट्री लेवल कारों (entry level cars in India) की जानकारी लेकर आये हैं, जिनमें माइलेज ज्यादा (best mileage cars) मिलता है और मेनटेनेंस का खर्च (low maintenance car ) भी कम आता है.

आइए नजर डालें 5 लाख रुपये से सस्ती इन कारों पर (top cars under 5 lakhs), जो माइलेज के मामले में बेजोड़ हैं. इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट और जरूरत के मुताबिक कौन सी कार बेहतर रहेगी.

Undefined
Diwali पर सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये कार्स, कीमत 5 लाख से कम, माइलेज भी ज्यादा 4

Maruti Suzuki Alto 800 price and mileage

मारुति ऑल्टो की गिनती भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में होती है. इसमें 796cc का 3 सिलिंडर इंजन लगा, जो 6000 Rpm पर 47.3 Hp का मैक्सिमम पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. मारुति सुजुकी ऑल्टो 22.05 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. मारुति की सबसे सस्ती कार की कीमत 2,94,600 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Also Read: Longest Running Car: 10 लाख किलोमीटर तक चल गई यह Toyota Innova MPV
Undefined
Diwali पर सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये कार्स, कीमत 5 लाख से कम, माइलेज भी ज्यादा 5

Renault Kwid price and mileage

एंट्री लेवल हैचबैक के रूप में रेनॉ की यह कार एक बढ़िया ऑप्शन है. यह कार 54ps पावर वाले 0.8-लीटर और 68ps पावर वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में आती है. 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि 1.0-लीटर इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.74 किमी और एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22 किमी प्रति लीटर है. 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.92 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.12 लाख रुपये है. क्विड का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Undefined
Diwali पर सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये कार्स, कीमत 5 लाख से कम, माइलेज भी ज्यादा 6

Datsun redi-GO price and mileage

दैटसन रेडी-गो का बोल्ड और स्पोर्टी फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में बाजार में आया है. यह कार 8.0-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. 8.0-लीटर वाला इंजन 53hp की पावर देता है और इसका माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है. 1.0-लीटर वाला इंजन 67 hp की पावर जेनरेट करता है. इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.44 लाख रुपये है. इसका माइलेज 20.71 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.

Also Read: Kia Sonet Launch: 30 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ 15 वेरिएंट्स में आयी यह दमदार SUV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें