इंफिनिक्स ने अपना बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 10s भारत में लॉन्च किया है. इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि 6GB+64GB वेरिएंट 10,999 रुपये का है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. हैंडसेट का रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है.
| infinix
Infinix HOT 10S स्मार्टफोन में 6.82 inch का HD+ Drop Notch डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 440 nits ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले 20.5:9 ऐस्पेक्ट रेशियो और 90.6 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है.
| infinix
Infinix Hot 10S का कैमरा दमदार है. इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. मेन कैमरा 48MP का है. साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का कैमरा दिया है.
| infinix
Infinix Hot 10S में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 4GB/6GB RAM ऑप्शन और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित XOS 7.6 पर काम करता है.
| infinix
Infinix Hot 10S दो वेरिएंट में आया है. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन Heart of Ocean, Morandi Green, Black और Purple कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
| infinix
Infinix Hot 10S को Flipkart से खरीदा जा सकता है. यहां इस फोन पर आपको Discount, EMI, No cost EMI और Exchange जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे.
| infinix