2020 Maruti Suzuki Dzire BS6 Discount Offer: Maruti Suzuki अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान Dzire के नये मॉडल पर 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. Maruti Dzire फेसलिफ्ट लॉकडाउन लागू होने के कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, कार निर्माता कंपनियों ने बिक्री में उछाल देने के लिए डिस्काउंट (Discount to Boost Car Sales in Lockdown) की पेशकश की है. इसी कोशिश के तहत मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार में हाल ही लॉन्च अपनी डिजायर फेसलिफ्ट (2020 Dzire Facelift) की खरीद पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार कॉम्पैक्ड सेडान डिजायर (Maruti Suzuki’s best selling compact sedan Maruti Dzire) पर दिये जा रहे 48,000 रुपये तक के डिस्काउंट में अलग-अलग फायदे शामिल हैं. इसमें 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट (Cash Discount on Dzire), 25000 रुपये एक्सचेंज बोनस (Exchange Bonus On Dzire) और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट (Corporate discount on Dzire) शामिल हैं. डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत (Maruti Dzire Ex Showroom Price) 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है.
Also Read: Maruti Suzuki New SUV: क्रेटा सेल्टॉस को तगड़ा चैलेंज देगी मारुति सुजुकी की नयी एसयूवी
भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली इस कार (India’s best selling car Maruti Dzire) में 1197cc का इंजन लगा है, जो 66kw की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि मैनुअल श्रेणी में यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है (Maruti Suzuki Dzire Mileage) जबकि AMT गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 24 किलोमीटर तक जाता है.
Also Read: Maruti Swift Hybrid: मारुति की यह कार देगी 32 Km का माइलेज!
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को भारत में सबसे पहले 2008 में पेश किया गया था. उसके बाद 2012 में इसका सेकंड जनरेशन मॉडल और तीसरा जनरेशन मॉडल मई 2017 में बाजार में उतारा गया था. यह हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म (lightweight Heartect platform) पर बेस्ड है.
Also Read: MG Hector से लेकर Tata Nexon तक, लॉकडाउन के दौरान ये New Cars हुईं लॉन्च
नयी डिजायर में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है. इसमें 90hp पावर वाला बीएस6 कंप्लाएंट 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (BS6 compliant petrol engine) दिया गया है. कार में पहले मिलने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के मुकाबले नये इंजन का पावर 7hp ज्यादा है. नये इंजन के साथ भी 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स (Manual and AMT Gearbox) के ऑप्शन दिये गए हैं.
Also Read: Maruti Alto, Renault Kwid को टक्कर देने नये कलेवर में आ रही यह धांसू कार
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अप्रैल 2020 से डीजल मॉडल बंद कर दिये हैं. ऐसे में कंपनी की अन्य कारों की तरह डिजायर (Dzire) में भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं है. मार्केट में डिजायर की टक्कर (Maruti Suzuki Dzire Rivals) होंडा अमेज (Honda Amaze), ह्यूंदै ऑरा (Hyundai Aura), टाटा टिगोर (Tata Tigor) और फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) जैसी कारों से है.
Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च
Posted By – Rajeev Kumar