Moto G8 Power Lite smartphone launched with Big Battery: लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने मोटी जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. बता दें कि मोटोरोला ने फरवरी में मोटो जी8 पावर स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अमेरिका में इस हैंडसेट को मोटो जी पावर नाम से बेचा जा रहा है.
मोटी जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया बड़ा डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. इसके साथ ही, हैंडसेट में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है.
मोटी जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन की कीमत 169 यूरो (लगभग 13,900 रुपये) रखी गई है. इसे कंपनी ने दो कलर वेरिएंट्स आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू में पेश किया है.
मोटी जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. आइए जानें इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.
मोटी जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 256GB तक बढ़ायी जा सकती है. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए मोटी जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिये गए हैं. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
मोटी जी8 पावर लाइट की बैटरी 5,000mAh की है और यह 10 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करके लगातार 19 घंटों तक वीडियो या 100 घंटे तक ऑडियो चला सकते हैं.
मोटी जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन को फिलहाल मैक्सिको और जर्मनी में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने कहा है कि जल्द ही लैटिन अमेरिका और युरोप में इसे बेचा जाएगा. इसके अलावा एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी इसे जल्द ही की उपलब्ध कराया जाएगा.