18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus, Xiaomi और Redmi बाद Motorola भी लाया JIO के स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चलनेवाले 5G Smartphone

रिलायंस जियो के ट्रू 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क पर काम करनेवाले मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन्स में शामिल हैं- मोटो G62, मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला एज 30, मोटो जी82 5जी, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटो जी71 5जी, मोटो जी51 5जी, मोटोरोला एज 20, मोटोरोला एज 20 फ्यूजन.

  • वनप्लस, शाओमी और रेडमी जैसी कंपनियां पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं

  • मोटोरोला स्मार्टफोन्स, जियो ट्रू 5जी पर चल सके, इसलिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किये

  • 5जी के 11 से 13 बैंड को सपोर्ट करेंगे मोटोरोला के स्मार्टफोन्स

Reliance Jio True 5G: वनप्लस, शाओमी और रेडमी के बाद अब मोटोरोला ने भी जियो के स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क पर चलने वाले 5जी स्मार्टफोन्स की पूरी रेंज बाजार में उतार दी है. मोटोरोला और जियो की यह साझेदारी इसलिए भी खास है कि मोटोरोला दुनिया में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है. प्रीमियम, मिड और बजट सेगमेंट में ब्रांड के पास 5G स्मार्टफोन्स की बड़ी रेंज है.

Also Read: Xiaomi ने रिलायंस Jio यूजर्स के लिए पेश किया True 5G एक्सपीरिएंस

रिलायंस जियो के ट्रू 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क पर काम करनेवाले मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन्स में शामिल हैं- मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला एज 30, मोटो जी82 5जी, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटो जी71 5जी, मोटो जी51 5जी, मोटोरोला एज 20, मोटोरोला एज 20 फ्यूजन. पोर्टफोलियो में मोटो G62 जैसे किफायती 5जी स्मार्टफोन शामिल हैं, जो एडवांस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं.

मोटोरोला एशिया पैसिफिक के कार्यकारी निदेशक, प्रशांत मणि ने कहा- मोटोरोला स्मार्टफोन की रेंज बेहद व्यापक, असाधारण रूप से विश्वसनीय और हाई स्पीड 5G एक्सपीरिएंस देनेवाली है. भारतीय उपभोक्ताओं को ट्रू 5जी प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. 5जी के 13 बैंड्स पर काम करनेवाले हमारे 5जी स्मार्टफोन्स पोर्टफोलियो में विभिन्न कीमतों के स्मार्टफोन शामिल हैं. हम लाखों भारतीय उपभोक्ताओं तक जियो के अत्याधुनिक ‘ट्रू 5जी’ को ले जाने के विजन के साथ रिलायंस जियो के साथ साझेदारी कर खुश हैं.

Also Read: JIO के स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा नया Realme 10 Pro स्मार्टफोन

साझेदारी पर बोलते हुए रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट, सुनील दत्त ने कहा- हम भारत में मोटोरोला के साथ साझेदारी करके खुश हैं, इससे ट्रू 5जी डिवाइस इकोसिस्टम को और मजबूती मिलेगी. 5जी स्मार्टफोन की ताकत का अहसास केवल जियो जैसे ट्रू 5G नेटवर्क पर ही किया जा सकता है. यह अपनी तरह का सबसे उन्नत नेटवर्क है. मोटोरोला एडवांस 5G सुविधाओं के साथ आता है और भारत में अधिकांश 5G बैंड्स पर काम करता है. मोटोरोला स्मार्टफोन्स की क्षमता, जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर ही पूरी तरह उभर कर सामने आयेगी.

मोटोरोला 5जी उपकरणों का उपयोग करनेवाले सभी जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट डेटा और 1जीबीपीसएस तक की स्पीड मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें