Chennai Super Kings के कप्तान MS Dhoni IPL 2021 जीतने के बाद चर्चा में हैं. बेहतरीन खिलाड़ी से लेकर एक सफल कप्तान तक हर रोल में बेस्ट रहे माही का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है.
| msi
महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट प्रेम के अलावा उनके बाइक्स और कारों के शौक को भी उनका हर फैन जानता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, धोनी के पास किन गाड़ियों का कलेक्शन है? आइए डालें एक नजर-
| msi
महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एंट्री लेने से पहले अपनी पहली यामाहा आरएक्स-135 खरीदी थी. आज धोनी के पास Harley Davidson Fat Boy, Ducati 1098, Confederate X132 Hellcat, Ninja ZX 14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है.
| msi
धोनी के पास कई मंहगी बाइक हैं, मगर एक बाइक ज्यादा खास है. इस बाइक का नाम Confederate X132 Hellcat है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है. 2.2 लीटर का इसका ताकतवर वी-ट्विन मोटर 132 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
| msi
Pontiac Firebird Trans Am कार धोनी ने रिटायरमेंट के दिन खुद को गिफ्ट की. 2020 के स्वतंत्रता दिवस के दिन इस कार की डिलीवरी की गई. यह एक चमकदार लाल रंग की विंटेज कार है जो 1970 के दशक की है. धोनी ने यह गाड़ी 68 लाख रुपये में खरीदी थी.
| msi
Hummer H2 की सवारी करते हुए धोनी को कई मौकों पर अपने होमटाउन रांची में देखा गया है. दुनिया की सबसे बेहतरीन एसयूवी में से एक इस कार की कीमत लगभग 72 लाख रुपये है. इसमें 6.2 लीटर V8 पेट्रोल इंजन है, जो 393 Bhp की पावर जेनरेट करता है.
| msi
Ferrari 599 GTO भी धोनी के कारों के जबरदस्त कलेक्शन में एक है. इसकी कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये है. इसमें पावरफुल V12 इंजन है, जो 661bhp और 620Nm टाॅर्क जेनरेट कर सकता है.
| msi
Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है. यह कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
| msi