13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोटर गैरेज है या शोरूम’, MS Dhoni का बाइक कलेक्शन देख इस दिग्गज के उड़ गए होश

वर्ष 2007 में भारत को टी-20 विश्वकप, 2011 में क्रिकेट के वनडे विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का शौक केवल रांची की सड़कों पर बाइक चलाने भर का ही नहीं है, बल्कि उन्हें बाइकों के कलेक्शन का भी शौक है.

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न केवल क्रिकेट की पिच पर ही चौके-छक्के जड़कर प्रतिद्वंद्वी टीम के होश उड़ा देने के महारथी हैं, बल्कि निजी जीवन में भी वे अनोखे और अप्रत्याशित काम करके अपने चाहने वाले प्रशंसकों और दिग्गजों के होश उड़ा रहे हैं. मीडिया में कभी उनकी खेती-बाड़ी और फार्म हाउस की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं, तो कभी पॉल्ट्री फार्म के ‘कड़कनाथ’ की खबरें. इस बार उनका बाइक कलेक्शन सुर्खियों में बना हुआ है.

धोनी के हैं कई शौक

एक रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल की पांचवी ट्राफी जीतने के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर झारखंड की राजधानी रांची में परिवार के साथ अपने घर पर समय बिता रहे हैं. धोनी को जितना अधिक क्रिकेट खेलने का जुनून है, वे फुटबॉल भी खेलना भी अधिक पसंद करते हैं. इसके अलावा, वे एक किसान के तौर पर खेती-बाड़ी भी करते हैं, पशुपालकों की तरह गौपालन और मुर्गीपालन भी करते हैं. इतना ही नहीं, रांची की सड़कों पर बाइक चलाना भी उन्हें काफी पसंद है. अक्सरहां, उन्हें रांची की सड़कों पर बाइक चलाते हुए देखा जाता रहा है.

बाइक कलेक्शन देख वेंकटेश प्रसाद के उड़ गए होश

सबसे बड़ी बात यह है कि वर्ष 2007 में भारत को टी-20 विश्वकप, 2011 में क्रिकेट के वनडे विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का शौक केवल रांची की सड़कों पर बाइक चलाने भर का ही नहीं है, बल्कि उन्हें बाइकों के कलेक्शन का भी शौक है. उनके पास इतने सारे बाइक्स हैं कि उन्हें देखकर भारत के दिग्गजों के होश उड़ जाते हैं. 17 जुलाई, 2023 को भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद रांची स्थित टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पर गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने धोनी के घर पर बाइक्स का कलेक्शन देखा, तो उनके होश उड़ गए. बाइक्स को देखकर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया.

मोटर गैराज है या फिर शोरूम

बाइक कलेक्शन के प्रति महेंद्र सिंह धोनी के जुनून से आश्चर्यचकित क्रिकेटर के मुंह से अचानक निकल गया, ‘यह मोटर गैराज है या फिर शोरूम?’ धोनी के बाइक कलेक्शन को देखकर उन्होंने दावा किया कि उनका मोटर गैराज एक शोरूम जैसा दिखता है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने क्रिकेटर ने एक ट्वीट में धोनी के बाइक गैराज के अंदर का दृश्य भी शेयर किया है. वेंकटेश प्रसाद ने लिखा है कि मैंने एक व्यक्ति में सबसे पागलपन भरा जुनून देखा है. क्या कलेक्शन है और एमएसडी क्या आदमी है. उन्होंने लिखा कि एक महान उपलब्धि हासिल करने वाला और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति. यह उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के संग्रह की एक झलक है. बस उस आदमी और उसके जुनून से अभिभूत हो गया.

वेंकटेश प्रसाद ने साक्षी से की बात

रांची में धोनी से मिलने आए वेंकटेश प्रसाद ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 109 सेकंड का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें वे धोनी की पत्नी साक्षी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बातचीत के दौरान साक्षी ने उनसे सवाल किया कि आपको पहली बार रांची आकर कैसा लग रहा है? उनके इस सवाल के जवाब में वेंकटेश प्रसाद ने जवाब दिया कि अद्भुत! नहीं, बिल्कुल नहीं (रांची में मेरा पहली बार नहीं). यह मेरा चौथी बार है, लेकिन यह जगह (एमएस धोनी का बाइक कलेक्शन) एक दीवाने की ही हो सकती है. जब तक कोई इस बारे में पागल न हो, आप इतनी सारी बाइक्स नहीं खरीद सकते. उन्होंने कहा कि बाइक शोरूम हो सकता है ये (यह एक बाइक शोरूम हो सकता है). किसी को ऐसा कुछ करने के लिए बहुत जुनून की जरूरत है, मैं आपको बता रहा हूं.

धोनी के पास 50 से अधिक बाइक्स

एक रिपोर्ट के अनुसार, रांची में माही के नाम से विख्यात महेंद्र सिंह धोनी के पास 50 से अधिक बाइक्स हैं, जिनमें हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा H2, डुकाटी 1098, यामाहा RD350 और सुजुकी हायाबुसा शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एंट्री लेने से पहले अपनी पहली Yamaha RX-135 खरीदी थी. आज धोनी के पास Harley Davidson Fat Boy, Ducati 1098, Confederate X132 Hellcat, Ninja ZX 14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है. धोनी के पास कई मंहगी बाइक हैं, मगर एक बाइक ज्यादा खास है. इस बाइक का नाम Confederate X132 Hellcat है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. 2.2 लीटर का इसका ताकतवर वी-ट्विन मोटर 132 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

रिटायरमेंट के दिन धोनी ने खुद को गिफ्ट किया था कार

एक रिपोर्ट यह भी है कि Pontiac Firebird Trans Am कार धोनी ने रिटायरमेंट के दिन खुद को गिफ्ट किया था. 2020 के स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्हें इस कार की डिलीवरी मिली. यह एक चमकदार लाल रंग की विंटेज कार है, जो 1970 के दशक की है. धोनी ने यह गाड़ी 68 लाख रुपये में खरीदी थी. Hummer H2 की सवारी करते हुए धोनी को कई मौकों पर अपने होमटाउन रांची में देखा गया है. दुनिया की सबसे बेहतरीन एसयूवी में से एक इस कार की कीमत लगभग 72 लाख रुपये है. इसमें 6.2 लीटर V8 पेट्रोल इंजन है, जो 393 Bhp की पावर जेनरेट करता है.

धोनी के पास कितने कार

फेरारी 599 GTO भी धोनी के कारों के जबरदस्त कलेक्शन में एक है. इसकी कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये है. इसमें पावरफुल V12 इंजन है, जो 661bhp और 620Nm टाॅर्क जेनरेट कर सकता है. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है. यह कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. धोनी इस कार को 2020 में अपने सिग्नेचर कलेक्शन में शामिल किया.

Also Read: Watch: एमएस धोनी ने साउथ के फेमस एक्टर योगी बाबू के साथ की मस्ती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

161 वनडे मैच खेले वेंकटेश प्रसाद

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने 33 टेस्ट और 161 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्होंने क्रमशः 96 और 196 विकेट लिए हैं. जहां तक ​​धोनी का सवाल है, 42 वर्षीय ने हाल ही में 7 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज, जिन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास नहीं लिया है, अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें