12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को Mukesh Ambani का जवाब, जल्द लेकर आ रहे Jio AI

Mukesh Ambani JIO Generative AI Challenge Sam Altman ChatGPT - मुकेश अंबानी की तरफ से सबको एआई ऐक्सेस देने का ऐलान किया गया है. ऐसा करने के साथ ही उन्होंने सैम ऑल्टमैन की उस चुनौती को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लोग कभी भी एआई जेनरेटिव टूल नहीं बना पाएंगे.

Mukesh Ambani Announce Jio AI To Challenge Sam Altman ChatGPT : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AI के मामले में बड़ा ऐलान कर दिया है. मुकेश अंबानी की तरफ से सबको एआई ऐक्सेस देने का ऐलान किया गया है. ऐसा करने के साथ ही उन्होंने सैम ऑल्टमैन की उस चुनौती को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के लोग कभी भी एआई जेनरेटिव टूल नहीं बना पाएंगे.

Undefined
Chatgpt बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को mukesh ambani का जवाब, जल्द लेकर आ रहे jio ai 4

दरअसल, चैटजीपीटी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन दो महीने पहले भारत आये थे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारतीयों के लिए चैटजीपीटी जैसा एआई टूल बनाना नामुमकिन है. अगर वो ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो असफल होंगे. अब मुकेश अंबानी सैम ऑल्टमैन का यह अहंकार तोड़ने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी ने सैम ऑल्टमैन की चुनौती को स्वीकार कर लिया है.

Undefined
Chatgpt बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को mukesh ambani का जवाब, जल्द लेकर आ रहे jio ai 5

मुकेश अंबानी ने रिलायंस की वार्षिक आमसभा में एआई को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो भारतीयों के लिए एक नया एआई सिस्टम विकसित करने जा रही है, जो इस्तेमाल में बिल्कुल चैटजीपीटी जैसा होगा. जियो की ओर से दावा किया गया है कि उनकी तरफ से एआई हर जगह और हर किसी के लिए उपलब्ध होगा.

Undefined
Chatgpt बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को mukesh ambani का जवाब, जल्द लेकर आ रहे jio ai 6

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के पास एआई टूल विकसित करने की पूरी ताकत, टेक्नोलॉजी और नॉलेज है. उन्होंने कहा कि जियो प्लैटफॉर्म भारत में एक एआई बेस्ड सॉल्यूशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे भारतीय के लोगों और कारोबार को एआई का लाभ हो सके. उन्होंने कहा कि इस चीज के लिए भारत के पास क्षमता, डेटा और प्रतिभा तीनों का भंडार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें