Mukesh Ambani Car : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल, RIL) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बेशकीमती और अल्ट्रा-प्रीमियम कार रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan) कार खरीदी है. इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआईएल ने रॉल्स रॉयस कलिनन के पेट्रोल वेरिएंट को 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई में तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में रजिस्टर कराया है.
रिलायंस द्वारा खरीदी गई यह हैचबैक कार ब्रिटेन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस द्वारा बनायी गई है. साल 2018 में लॉन्च की गई इस लग्जरी SUV की कीमत 6.75 करोड़ रुपये है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पर्सनल कस्टमाइजेशन कराने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गई होगी. रिपोर्ट की मानें, तो अंबानी ने टस्कन सन कलर की कार खरीदी है जिसमें V12 इंजन मिलता है. इसमें 564 bhp का पावर जेनरेट होता है.
रिपोर्ट में आरटीओ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कार के लिए 12 लाख रुपये की कीमत पर एक स्पेशल नंबर प्लेट भी ली गई है. बताया जाता है कि कार के नंबर प्लेट पर अंक ‘0001’ है. परिवहन आयुक्त की लिखित अनुमति से आरटीओ कार्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 को आवंटित करने के लिए एक नयी सीरीज शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आवेदक को रेगुलर नंबर के लिए तय की गई शुल्क से तीन गुना ज्यादा भुगतान करना पड़ता है.
Also Read: Rolls Royce ने इलेक्ट्रिक कार के बाद बना डाला इलेक्ट्रिक हवाई जहाज, 623 Kmph है टॉप स्पीड
इस लग्जरी एसयूवी के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी, 2037 तक वैध है, जिसके लिए आरआईएल द्वारा 20 लाख रुपये के एकमुश्त टैक्स का भुगतान किया गया है. इसके अलावा सड़क सुरक्षा टैक्स के लिए 40,000 रुपये की एक और राशि का भुगतान किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस कार की खरीदारी को देश में सबसे महंगी कारों में से एक माना जा रहा है. Tuscan Sun रंग की ये लक्जरी कार 12 सिलेंडर की है और कार का वजन 2.5 टन है.
Rolls-Royce Cullinan का नाम अब तक खोजे गए सबसे बड़े हीरे के नाम पर रखा गया है. यह 3100 कैरेट का और अब तक का सबसे बड़ा डायमंड है. प्रीमियम वाहन बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह ऑल-टेरेन हाई बॉडी वाली कार अब तक की सबसे प्रैक्टिकल रॉल्स-रॉयस है. सुपर लग्जरी एसयूवी में 6.75 लीटर ट्विन टर्बो V12 रॉल्स रॉयस इंजन मिलता है, जो 564 bhp और ऑल व्हील ड्राइव और ऑल व्हील स्टीयर सिस्टम के साथ 850 Nm का जबरदस्त टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि रॉल्स रॉयस कलिनन इकलौती ऐसी एसयूवी है, जिसमें सामान रखने और पैसेंजर के बैठने वाली जगह अलग-अलग है. दरअसल, इसके कैबिन में पीछे की तरफ शीशा लगाकर सामान रखने वाली जगह को अलग किया गया है. इसके अलावा, इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और पैसेंजर्स के लिए साउंड इंसुलेशन जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
Also Read: Best Prepaid Plan: 106 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान के आगे JIO भी फेल