WhatsApp ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पिछले कुछ सालों में कई बदलाव किये हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव मल्टी-डिवाइस सपोर्ट है. मालूम हो कि WhatsApp के कई उपयोगकर्ता मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की जरूरत महसूस कर रहे थे.
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के जरिये उपयोगकर्ता एक साथ कई डिवाइस पर अपना अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें उपयोगकर्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे.
WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की आधिकारिक लॉन्चिंग अभी नहीं हुई है. हालांकि, इस एप्लिकेशन को समय से पहले टेस्टर्स को आजमाने की अनुमति व्हाट्सऐप दे रहा है. जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं के लिए यह उपलब्ध होगा.
WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर एक मल्टी-डिवाइस बीटा ऑप्ट-इन प्रोग्राम है. यह वेब, डेस्कटॉप और पोर्टल के लिए व्हाट्सऐप के नये वर्जन को एक्सेस प्रदान करता है.
WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर सीमित देशों में व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, मल्टी-डिवाइस बीटा पूरी दुनिया में जारी किया जायेगा.
मल्टी-डिवाइस बीटा में शामिल होने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर व्हाट्सऐप को नये वर्जन में अपडेट करें. मल्टी-डिवाइस बीटा में शामिल होने के बाद आपको अपने इस्तेमाल किये जानेवाले डिवाइस को लिंक करना होगा.
WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के लिए एंड्रायड डिवाइस के उपयोगकर्ता व्हाट्सऐप के Tap More ऑप्शन पर लिंक्ड डिवाइसेस टैप करें. फिर मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप कर ज्वाइन बीटा टैप करें.
WhatsApp मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के लिए आईफोन के उपयोगकर्ता व्हाट्सऐप सेटिंग्स में लिंक किये गये डिवाइस पर टैप कर मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें. फिर उसके बाद ज्वाइन बीटा पर टैप करें.
WhatsApp मल्टी-डिवाइस के बीटा ऑप्ट-इन प्रोग्राम में शामिल होने के बाद 14 दिनों से अधिक समय तक फोन का इस्तेमाल नहीं करने पर आपके लिंक किये गये डिवाइस डिस्कनेक्ट हो जायेंगे.