19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला पृथ्वी जैसा ग्रह, साइज भी बराबर, क्या वहां रह सकेंगे इंसान?

Nasa James Webb Space Telescope Found New Planet - LHS 475 b की खोज के बारे में सिएटल में स्थित अमेरिकी एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की 241वीं बैठक में घोषणा की गई. सौर मंडल के बाहर स्थित इस खगोलीय पिंड LHS 475 b लगभग पृथ्वी के आकार का है और यह पृथ्वी की ही तरह चट्टानी ग्रह है.

NASA James Webb Space Telescope Discovery: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने पहली बार सौर मंडल के बाहर एक ग्रह (Exoplanet) खोजा है, जो लगभग धरती जैसा ही है. नासा (Nasa) का यह टेलीस्कोप अपनी लॉन्चिंग के बाद से शानदार काम कर रहा है और अब इसने अपने नाम एक नयी उपलब्धि जोड़ ली है. जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप ने जिस ग्रह को खोजा है, उसे पहले LHS 475 b नाम से क्‍लासिफाइड किया गया था. यह एक एक्‍सोप्‍लैनेट है. एक्‍सोप्‍लैनेट उन ग्रहों को कहते हैं, जो हमारे सूर्य की परिक्रमा नहीं करते.

लगभग पृथ्वी के आकार का ग्रह

LHS 475 b की खोज के बारे में सिएटल में स्थित अमेरिकी एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की 241वीं बैठक में घोषणा की गई. सौर मंडल के बाहर स्थित इस खगोलीय पिंड LHS 475 b लगभग पृथ्वी के आकार का है और यह पृथ्वी की ही तरह चट्टानी ग्रह है. यह हमारी धरती से 41 प्रकाश वर्ष दूर ऑक्टंस तारामंडल (constellation Octans) में स्थित है. नासा के ट्रांसिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट या TESS के डेटा को देख कर माना जा रहा था कि यह एक ग्रह हो सकता है. हालांकि, वैज्ञानिक अब भी इसके वातावरण और संरचना को लेकर अनिश्चित हैं. लेकिन जांचों ने पुष्टि की है कि यह पृथ्वी के व्यास का 99 प्रतिशत है.

वायुमंडल है या नहीं?

LHS 475 b काे मैरीलैंड के लॉरेल में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में स्टाफ एस्ट्रोनॉमर केविन स्टीवेन्सन और पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो जैकब लस्टिग येगर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टीम ने वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर स्टडी किया है. यह ग्रह अपने तारे के सामने से गुजरा, तब शोधकर्ताओं ने इसकी रोशनी में गिरावट दर्ज की. येगर ने बताया कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वहां एक ग्रह मौजूद है. वेब टेलीस्कोप के डेटा ने इसकी पुष्टि की है. शोधकर्ताओं का मानना है कि यह ग्रह पृथ्वी से कुछ डिग्री ज्यादा गर्म है. हालांकि, रिसर्च टीम अब तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पायी है कि इसका वायुमंडल है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें