15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix Password: नेटफ्लिक्स पर आज से पासवर्ड शेयरिंग बंद, जानिए क्या है नया नियम

Netflix India password Sharing Rule Changed - ऐसे में नेटफ्लिक्स यूजर्स आज से अपने घर के बाहर के लोगों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंंगे. इस रोलआउट के साथ कंपनी ने कुछ और नियमों और शर्तों को जोड़ा है. बता दें कि इसके पहले नेटफ्लिक्स ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है.

Netflix Password : वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने कहा है कि अब भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लग गई है. इसकी शुरुआत आज यानी 20 जुलाई से हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स की ओर से कुछ समय पहले पासवर्ड शेयरिंग फीचर लागू किया गया था, जिसमें पासवर्ड शेयरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस फीचर को आज से भारत में लागू किया जा रहा है. ऐसे में नेटफ्लिक्स यूजर्स आज से अपने घर के बाहर के लोगों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंंगे. इस रोलआउट के साथ कंपनी ने कुछ और नियमों और शर्तों को जोड़ा है. बता दें कि इसके पहले नेटफ्लिक्स ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है.

हर सात दिन पर कोड के जरिये वेरिफिकेशन

नेटफ्लिक्स ने लगातार हो रहे घाटे के बीच पासवर्ड शेयरिंग बंद करने का फैसला लिया है. आप भी यदि एक ही नेटफ्लिक्स अकाउंट को कई डिवाइसेज में इस्तेमाल कर रहे हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं तो आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक ई-मेल आयेगा. अगर एक ही अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर सात दिन पर एक कोड के जरिये वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके साथ ही, प्राइमरी अकाउंट के वाई-फाई नेटवर्क से भी 31 दिनों में कम से कम एक बार कनेक्ट होना होगा. कुल मिलाकर कहें, तो नेटफ्लिक्स चाहता है कि उसके एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग करें, ना कि दोस्त और रिश्तेदार भी करें. इसका वेरिफिकेशन कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के माध्यम से करेगी.

Also Read: Netflix यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब सस्ते में मिलेगा सब्सक्रिप्शन, लेकिन यहां भी है एक ट्विस्ट

कंपनी को इससे क्या फायदा होगा?

Netflix के इस फैसले का असर अब उन लोगों पर पड़ेगा, जो इधर-उधर से पासवर्ड का जुगाड़ कर मजे से नेटफ्लिक्स के कंटेंट का मजा उठाते हैं. नये फैसले के प्रभाव से ऐसे यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा, जो इसके बिना नहीं रह सकते. ऐसे में कंपनी के एक्टिव सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और रेवेन्यू में भी इजाफा होगा. आपको बता दें कि भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है. टॉप प्लान की कीमत 649 रुपये है. Netflix ने कहा है कि पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती के मद्देनजर मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन में लगभग 6 मिलियन की वृद्धि हुई है. कंपनी ने हाल की तिमाही को कुल 238 मिलियन ग्राहकों और 1.5 बिलियन डॉलर के लाभ के साथ पूरा किया.

सबसे सस्ता ऐड फ्री प्लान अब नहीं मिलेगा

नेटफ्लिक्स ने अमेरिकी देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के लगभग उसी समय एक विज्ञापन-सब्सिडी वाली पेशकश शुरू की थी, लेकिन कंपनी ने अपनी इस सबसे कम कीमत वाली विज्ञापन-मुक्त योजना को खत्म कर दिया, जिसकी लागत अमेरिका में प्रति माह 10 डॉलर थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनसाइडर इंटेलिजेंस के प्रमुख विश्लेषक रॉस बेन्स ने कहा कि इसके बेसिक लेवल में कटौती का निर्णय इसके विज्ञापन और गैर-विज्ञापन स्तरों के बीच मूल्य अंतर को बढ़ाकर विज्ञापन को बढ़ावा देने का एक प्रयास है. आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स विज्ञापन-समर्थित सदस्यता संयुक्त राज्य अमेरिका में 7 डॉलर मासिक पर उपलब्ध है.

Also Read: 999 रुपये में पूरी फैमिली के लिए सालभर डेटा-कॉलिंग के साथ Netflix, Amazon Prime सबस्क्रिप्शन फ्री

2024 में नेटफ्लिक्स को हो सकता है इतना फायदा

नेटफ्लिक्स ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि शुरुआत से विज्ञापन व्यवसाय बनाना आसान नहीं है और हमें आगे बहुत मेहनत करनी है, लेकिन हमें विश्वास है कि समय के साथ हम विज्ञापन को कई अरब डॉलर की ग्रोथ रेवेन्यू वाली दिशा में विकसित कर सकते हैं. बेन्स का अनुमान है कि नेटफ्लिक्स इस साल अमेरिका में ऐड रेवेन्यू में 770 मिलियन डॉलर और 2024 तक 1 बिलियन डॉलर से अधिक हासिल करेगा. बेन्स ने कहा कि नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयरिंग पर फोकस बढ़ने के साथ-साथ विज्ञापन राजस्व बढ़ाने का दबाव भी बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें