16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix पर आ रहा फ्री वीडियो गेम फीचर, यहां जानें पूरा अपडेट

Netflix वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ अब वीडियो गेम के मार्केट में भी जल्द आ सकता है. मूवीज और टीवी शोज स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Netflix ने Electronic Arts और फेसबुक के पूर्व एग्जीक्यूटिव Mike Verdu को गेम डेवलपमेंट का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. Netflix - kids recap email, kids top 10 row लॉन्च करनेवाला है.

Netflix वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ अब वीडियो गेम के मार्केट में भी जल्द आ सकता है. फिलहाल, Netflix सिर्फ मूवीज और टीवी शोज ऑफर करता है, लेकिन यह जल्द गेमिंग मार्केट में भी उतरना चाहता है. इसके लिए स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Netflix ने Electronic Arts और फेसबुक के पूर्व एग्जीक्यूटिव Mike Verdu को गेम डेवलपमेंट का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है.

पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स अब एटंरटेनमेंट के साथ-साथ वीडियो गेमिंग का भी एक्सपीरिएंस देने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स ने फेसबुक के कार्यकारी Mike Verdu को गेम डेवलपमेंट का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्तमान में Netflix केवल अपने प्लैटफॉर्म पर फिल्में और टीवी शो पेश करता है.

Netflix ने घोषणा की है कि वह दो नयी सर्विस – किड्स रिकैप ईमेल और किड्स टॉप 10 Row को लॉन्च करने वाला है. इनका उद्देश्य प्लैटफॉर्म को बच्चों के लिए ज्यादा फ्रेंडली बनाना है. अगले साल तक कंपनी वीडियो गेमिंग बाजार में प्रवेश करके अपने प्लैटफॉर्म का विस्तार करने की योजना बना रहा है.

Also Read: Netflix कर रहा TikTok जैसे फीचर Fast Laughs की टेस्टिंग, मजेदार होगा एक्सपीरिएंस

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी की पहली सर्विस का नाम किड्स रिकैप ई-मेल (Kids Recap Email) रखा जाएगा जो बच्चों को उनके पसंदीदा प्रोग्राम के आधार पर रेकमेंडेशन और उनकी पसंदीदा फिल्में और शोज सजेस्ट करेगा. यह सेवा 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उन यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी जिनके अकाउंट में एक्टिव किड्स प्रोफाइल है.

Netflix का दूसरा फीचर एडिशन किड्स टॉप 10 रो (Kids Top 10 row) है. यह बच्चों के लिए टॉप 10 सबसे लोकप्रिय टाइटल दिखाएगा, जिन्हें उनकी मैच्योरिटी रेटिंग के साथ दैनिक रूप से अपडेट किया जाएगा. Kids Top 10 row के लिए टाइटल बनाने वाले सभी डिवाइस पर लाल रंग का ‘टॉप 10’ बैज होगा. लिस्ट ‘किड्स’ प्रोफाइल होमपेज पर या मेनू बार में ‘New & Popular’ सेक्शन में पायी जा सकती है. किड्स टॉप 10 रो पहले से ही 93 देशों के यूजर्स के लिए लाइव है.

Also Read: Netflix Password दोस्तों के साथ शेयर करना हुआ मुश्किल, कंपनी ला रही यह कड़ा नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें