2022 Apache RTR 200 4V Price: TVS मोटर कंपनी ने नयी 2022 Apache RTR 200 4V लॉन्च कर दी है. टीवीएस की इस नयी बाइक में तीन राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड मिलेंगे. यह इस सेगमेंट की अकेली बाइक है, जो तीन मोड्स के साथ आती है.
Apache RTR 200 4V इसमें 197.75 सीसी का सिंगल सिलंडर 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. नयी 2022 Apache RTR 200 4V बाइक के इंजन में कोई चेंजेस नहीं किये गए हैं. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 7500 आरपीएम पर 16.8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Also Read: Hero Xtreme नये अवतार में भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियांApache RTR 200 4V बाइक को तीन नये रंगों टीवीएस मोटर ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन ग्लॉस ब्लैक (Gloss Black), पर्ल व्हाइट (Pearl White) और मैट ब्लू (Matte Blue) में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में ब्रांड न्यू हेडलैंप्स दिये हैं. इसमें सिग्नेचर DRL भी दी गई है. इसका लुक पहले से ज्यादा अग्रेसिव और अट्रैक्टिव लग रहा है.
TVS मोटर कंपनी ने अपाचे के नये मॉडल में प्रीलोड एडजस्टेबल शोवा फ्रंट सस्पेंशन, TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, शोवा रियर मोनोशॉक और एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच लीवर दिये हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,33,840 रुपये से शुरू होकर 1,38,890 रुपये तक जाती है.
Also Read: Bajaj Pulsar 250 सीरीज की नयी बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां