2020 Hyundai i20 launch specs variants price in India: Hyundai ने न्यू-जेनरेशन i20 लॉन्च कर दिया है. नयी Hyundai i20 की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है (New Hyundai i20 Price). यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आयी है. इसे चार वेरिएंट लेवल- Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में बाजार में उतारा गया है. नयी Hyundai i20 पुराने मॉडल से बड़ी और कई शानदार फीचर्स से लैस है.
New Hyundai i20 24 वेरिएंट्स में लॉन्च
All New Hyundai i20 को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे ट्रिम लेवल और पेट्रोल और डीजल फ्यूल ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसके अलग-अलग फीचर्स वाले 24 वेरिएंट्स हैं. जहां नयी ह्युंदै आई20 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स शो रूम, दिल्ली) है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.60 रुपये तक जाती है.
New Hyundai i20 के इंजन ऑप्शन और गियरबॉक्स
All New Hyundai i20 को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 1.2 लीटर 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ है. ट्रिम लेवल में Magna ट्रिम 1.2 लीटर पेट्रोल MT और 1.5 लीटर डीजल MT इंजन-गियरबॉक्स के साथ आयेगी.
Also Read: Best Cars Under 5 Lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल
New Hyundai i20 के किस ट्रिम की क्या खासियत?
All New Hyundai i20 का Sportz ट्रिम तीनों इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है यानी 1.2 लीटर पेट्रोल MT और CVT, 1.0 लीटर पेट्रोल iMT और 1.5L डीजल MT. Asta ट्रिम 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल ऑप्शन में है. वहीं, टॉप सेगमेंट में Asta (O) ट्रिम 1.2 लीटर MT, 1.0 लीटर DCT और 1.5 लीटर MT इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है. ऑल न्यू ह्युंदै आई20 5 स्पीड, 6 स्पीड और 7 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स हैं.
All New Hyundai i20 के किस वेरिएंट की क्या कीमत?
New Hyundai i20 के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत पर नजर डालें, तो इसके शुरुआती पेट्रोल वेरिएंट मॉडल Magna 1.2 लीटर MT की कीमत 6.79 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर MT की कीमत 7.59 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर MT की कीमत 8.7 लाख रुपये, Asta (O) 1.2 लीटर MT की कीमत 9.2 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर CVT की कीमत 8.6 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर CVT की कीमत 9.7 लाख रुपये है.
New Hyundai i20 के 1.0 लीटर टर्बो इंजन वाले वेरिएंट्स की बात करें, तो Sportz 1.0 लीटर iMT की कीमत 8.8 लाख रुपये, Asta 1.0 लीटर iMT की कीमत 9.90 लाख रुपये, Asta 1.0 लीटर DCT की कीमत 10.67 लाख रुपये और Asta (O) 1.0 लीटर DCT की कीमत 11.18 लाख रुपये है. डीजल इंजन वाले ऑल न्यू ह्युंदै आई20 में Magna 1.5 लीटर MT वेरिएंट की कीमत 8.2 लाख रुपये, Sportz 1.5 लीटर MT की कीमत 9 लाख रुपये और Asta (O) 1.5 लीटर MT की कीमत 10.6 लाख रुपये है.
New Hyundai i20 की बॉडी हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ये कीमतें 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेंगी. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि ऑल न्यू आई 20 को लाइट वेट के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो काफी हल्की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, 66 प्रतिशत एडवांस्ड एंड हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनी आई 20 ग्राहकों को पूरी सुरक्षा और जबरदस्त परफॉर्मेंस देगी.
Also Read: Most Affordable Car : दिवाली से पहले खरीदें देश की सबसे सस्ती कार, मिलेगा ज्यादा माइलेज