New Renault Duster: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में ‘डस्टर’ के साथ मिड-साइज एसयूवी का ट्रेंड शुरू करनेवाली फ्रेंच कंपनी रेनो अब इस सेगमेंट में फिर से कमर कस ली है. ‘डस्टर’ को पेश करने के बाद यह ऑटोमोबाइल कंपनी अपने मॉडल में नये फीचर्स और अपडेट के मामले में कोई खास बदलाव नहीं दे पायी और बिक्री के मामले में ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से पिछड़ गई. इसके बाद कंपनी ने डस्टर का उत्पादन भारतीय बाजार में बंद कर दिया था.
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अब कंपनी एक बार फिर मार्केट में पकड़ बनाने के लिए जोरदार वापसी की तैयारी कर रही है. खबर है कि कंपनी जल्द ही बिलकुल नयी रेनो डस्टर को लाने जा रही है और यह इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है.
Also Read: Renault Duster SUV: बंद होगी रेनॉ डस्टर, कंपनी ने इसलिए लिया यह फैसला
रेनो फिलहाल तीसरे जेनरेशन की डस्टर पर काम कर रही है. खास बात है कि यह एक नयी गाड़ी होने के साथ ही नये CMF-B प्लैटफॉर्म के साथ आयेगी. यह कार दिखने में बहुत आकर्षक है और अगर सही कीमत पर इसे लॉन्च किया जाये, तो यह मिडसाइज SUV सेगमेंट में हलचल मचा सकती है.
नयी डस्टर का डिजाइन पहले की डस्टर जैसा लगता है, जिसमें कुछ मॉडर्न फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा. खबरों की मानें, तो इसमें बड़े फ्लेयर्ड व्हील आर्च, स्क्वायर ऑफ फेंडर, एक इंटीग्रेटेड हेडलाइट और ग्रिल और ऑफ रोडर जैसे पहले वाले फीचर्स मिलेंगे. कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि नयी डस्टर हाइब्रिड सिस्टम के साथ आयेगी, जिससे ईंधन के मामले में भी यह किफायती होगी.
थर्ड-जेनेरेशन डस्टर की कीमत के बारे में बात करें, तो कंपनी की कोशिश है कि वह इसे बेहतरीन फीचर्स से लैस करेगी, साथ ही इसे किफायती रखने की भी कोशिश की जाएगी. यह उन ग्राहकों को टारगेट करेगी, जो एक साधारण कार की तलाश में हैं, जो ऑफ-रोड जा सके. कंपनी इसे प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश कर सकती है. हमारे बाजार में एक प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि रेनो देशभर में डस्टर के अब तक 1 लाख से ज्यादा मॉडल बेच चुकी है.
Also Read: All New Duster SUV लॉन्च, यहां जानिए कीमत और फीचर्स की सारी डीटेल