11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज के साथ आयी नयी Honda City

Honda Cars ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली मिडसाइज्ड सेडान कार सिटी का हाइब्रिड वर्जन भारत में पेश कर दिया है. इस नयी कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसे ऑनलाइन या नजदीकी डीलर के पास बुक कराया जा सकता है.

2022 Honda City eHEV: होंडा कार्स ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली मिडसाइज्ड सेडान कार सिटी का हाइब्रिड वर्जन भारत में पेश कर दिया है. इस नयी कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसे ऑनलाइन या नजदीकी डीलर के पास बुक कराया जा सकता है. इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है.

Honda Cars के मुताबिक, नयी होंडा सिटी में सेल्फ-चार्जिंग वाला डबल मोटर स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड सिस्टम है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़ा हुआ है. यह अधिकतम 126 PS का पॉवर जेनेरेट कर सकती है और माइलेज की बात करें, तो एक लीटर में यह कार 26.5 किमी तक जा सकती है. यह कार राजस्थान के तापुकारा स्थित प्लांट में बनायी जाएगी. कंपनी ने होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये के आसपास होगी.

Also Read: Maruti Ciaz और Honda City के सामने कितनी दमदार है Volkswagen Virtus सेडान?

जापान की वाहन कंपनी होंडा कार्स ने भारत में मुख्यधारा के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी मजबूत शुरुआत करते हुए भारतीय बाजार के लिए नये मॉडल ‘सिटी ई:एचईवी’ सेडान से पर्दा उठाया है. होंडा कार्स की भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये मौजूदगी है. इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे अगले महीने बाजार में उतारा जा सकता है. कंपनी ने बताया कि यह मॉडल सिटी मॉडल श्रेणी का ही विस्तार है. इसमें स्वत: चार्जिंग वाली दो मोटर की हाइब्रिड प्रणाली है, जो 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन से जुड़ी है.

कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी का ‘एवरेज’ 26.5 किलोमीटर है. होंडा कार्स इंडिया के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने कहा, नये मॉडल की पेशकश के साथ ही हम देश में अपनी नये युग की ‘इलेक्ट्रिफिकेशन’ यात्रा शुरू कर रहे हैं. होंडा की योजना 2030 तक वैश्विक स्तर पर 30 इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अगले दस साल में करीब 40 अरब डॉलर का निवेश करेगी. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें