HMD Global / नोकिया ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इसका नाम Nokia XR20 है. यह फोन मिलिट्री ग्रेड डिजाइन के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 55 डिग्री से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक एक्स्ट्रीम टेम्परेचर में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही, यह 1.8 मीटर नीचे गिरने के बाद और 1 घंटे तक पानी के अंदर रहने के बाद भी काम कर सकता है.
नोकिया एक्सआर20 को लेकर यह भी वादा किया गया है कि इसमें चार साल तक मंथली सिक्योरिटी पैच और तीन साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स दिये जाएंगे. नोकिया एक्सआर20 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह 20:9 डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर और Zeiss optics दिये गए हैं.
Also Read: 199 रुपये में खरीदें Nokia का यह तगड़ा मोबाइल फोन, जानें ऑफर डीटेल
-
डिस्प्ले : 6.67 इंच
-
रिजाॅल्यूशन : 1080
-
प्रॉसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480
-
ओएस : एंड्रॉयड
-
रैम : 6 जीबी
-
स्टोरेज : 128 जीबी
-
फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
-
रियर कैमरा : 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल
-
बैटरी : 4630 एमएएच
नोकिया एक्सआर20 की भारत में कीमत 46,999 रुपये है और इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. फोन की प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी और इसमें Granite और Ultra Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं. फोन की सेल 30 अक्टूबर से शुरू होगी. इस फोन को ऑफलाइन रिटेलर स्टोर, ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के अलावा Nokia.com के जरिये खरीदा जा सकता है.
Also Read: Nokia T20: नोकिया लायी सस्ता टैबलेट, जान लीजिए कीमत और खूबियों की डीटेल
नोकिया एक्सआर20 पर मिलनेवाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 3,599 रुपये की कीमत वाले Nokia Power Earbuds Lite इस फोन के साथ फ्री मिलेंगे. एचएमडी ग्लोबल ने ऐलान किया है कि नोकिया एक्सआर20 की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को एक साल तक का फ्री स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान मिलेगा.
Also Read: Nokia का सस्ता स्मार्टफोन Rs 6000 से भी कम कीमत में आया, मिलेगा खास Jio Offer