16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nia Sharma ने खरीदी नयी लग्जरी कार Volvo XC90, इसकी कीमत और खूबियां होश उड़ानेवाली

Nia Sharma Instagram, Naagin Actress, Volvo XC90: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक नयी लक्जरी कार Volvo XC90 D5 Inscription खरीदी है. वोल्वो की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका इंजन 1969 सीसी, पावर 235 से 400 बीएचपी, टॉप स्पीड 230 kmph, ड्राइव टाइप ऑल व्हील ड्राइव है.

Nia Sharma Instagram, Naagin Actress, Volvo XC90: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक नयी लक्जरी कार Volvo XC90 D5 Inscription खरीदी है. 30 वर्षीय एक्ट्रेस का लग्जरी कार सपना था, जो अब पूरा हो गया. उन्होंने इस का गाड़ी को लेकर लिखा, आप खुशी नहीं खरीद सकते हैं लेकिन आप कार खरीद सकते हैं. दोनों एक ही बात है!

वोल्वो एक्ससी90 इंजन, पावर और ट्रांसमिशन

वोल्वो की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका इंजन 1969 सीसी, पावर 235 से 400 बीएचपी, टॉप स्पीड 230 kmph, ड्राइव टाइप ऑल व्हील ड्राइव है. डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर का इंजन लगा है, जो 235 पीएस की अधिकतम पावर और 480 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन 400 पीएस की पावर और 640 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है.

वोल्वो एक्ससी90 की कीमत

यह वोल्वो कार पांच वेरिएंट मोमेंटम, आर-डिजाइन, इंस्क्रिप्शन, टी8 इंस्क्रिप्शन और एक्सीलेंस में आती है. इस वोल्वो गाड़ी की कीमत 80.9 लाख रुपये से शुरू होती है, इसके टॉप मॉडल की रेट 1.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: Amitabh Bachchan ने विंटेज कार के साथ तस्वीर शेयर कर बताया कितना खास है इससे नाता

वोल्वो एक्ससी90 के फीचर्स

वोल्वो की इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर सस्पेंशन, 12.3-इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोवर और विल्किन्स साउंड सिस्टम, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 एयरबैग, रडार बेस्ड अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, कोलिजन अवॉइडेंस (फ्रंट व रियर) व सिटी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के साथ क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रन-ऑफ रोड प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

वोल्वो एक्ससी90 इंजन, परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन

यह वोल्वो फोर व्हीलर गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर का इंजन लगा है, जो 235 पीएस की अधिकतम पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन 400 पीएस की पावर और 640 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है.

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. निया शर्मा ने हाल ही में शानदार लक्जरी कार खरीदी है, जिसकी फोटो और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है.

इस वीडियो में निया शर्मा कार के ऊपर से कवर हटाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में निया शर्मा अपनी कार को लेकर काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को लेकर टीवी एक्टर्स के साथ-साथ फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं.

निया शर्मा द्वारा खरीदी गई कार वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन है, जिसकी कीमत भारत में करीब 87.98 लाख रुपये है. एक्ट्रेस ने अपनी फोटो और वीडियो में कार से कवर हटाते हुए और उसके साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. निया शर्मा के इस वीडियो पर रवि दुबे, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी, गीता फोगाट, आशा नेगी और शांतनु महेश्वरी जैसे कई कलाकारों ने बधाइयां दीं.

Also Read: निया शर्मा ने खरीदी नयी चमचमाती लग्जरी कार, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप, Video Viral

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें