19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia 8210 4G फोन भारत में लॉन्च, महीने भर चलेगी बैटरी, मिलेगी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी

नोकिया के नये फीचर फोन की कीमत 4,000 रुपये से भी कम रखी गई है और इसमें Unisoc T107 SoC प्रॉसेसर मौजूद है. यह फोन दो कलर ऑप्शन- रेड और डार्क ब्लू में आता है. नोकिया 8210 4G को अमेजन इंडिया और नोकिया के इंडियन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Nokia 8210 4G Price In India: Nokia ब्रांड की प्रोमोटर HMD Global ने भारत में नया फीचर फोन Nokia 8210 4G को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में Unisoc T107 SoC, 48MB रैम और 128MB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही, वायरलेस FM स्ट्रीमिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. आइए जानते हैं Nokia 8210 4G की कीमत और फीचर्स.

Nokia 8210 4G price

नोकिया के नये फीचर फोन की कीमत 4,000 रुपये से भी कम रखी गई है और इसमें Unisoc T107 SoC प्रॉसेसर मौजूद है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 3,999 रुपये रखी है, और इस फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. यह फोन दो कलर ऑप्शन- रेड और डार्क ब्लू में आता है. नोकिया 8210 4G को अमेजन इंडिया और नोकिया के इंडियन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Also Read: Nokia से पंगा लेना पड़ा भारी, इस देश में बैन हुए Oppo और OnePlus के स्मार्टफोन
Nokia 8210 4G storage capacity

Nokia 8210 4G फीचर फोन में Unisoc T107 SoC, 48MB रैम और 128MB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही, वायरलेस FM स्ट्रीमिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है. इसे एक बार चार्ज करने के बाद 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. फोन में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. साथ ही, इसमें रिमूवेबल बैटरी और बैक में सिंगल कैमरा मिलता है. इस कैंडी बार मोबाइल की बैटरी को लेकर दावा किया गया गया है कि यह करीब एक महीने के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. ये सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी.

Nokia 8210 4G battery backup

नोकिया के इस फोन में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन Unisoc T107 SoC से लैस है और इसमें ग्राहकों को 48MB की रैम और 128MB की स्टोरेज मिलती है. यूजर्स इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ा सकते हैं. कैमरे के तौर पर Nokia 8210 4G में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. इसमें ग्राहकों को ब्लूटूथ V5 मिलता है. इसमें टेट्रिस, स्नेक, ब्लैकजैक जैसे कई गेम्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं. यह फोन ड्यूल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है. नोकिया के इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 4G नेटवर्क पर 6 घंटे तक का टॉकटाइम मिलेगा.

Also Read: Nokia ब्रांड के प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट बढ़ाएगी HMD Global

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें