12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nothing Phone 1 को खरीदने के लिए लोग 1.5 लाख रुपये देने को तैयार, ऐसा क्या खास है इसमें?

Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इस स्मार्टफोन को भारत में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है. आज हम इस स्टोरी में आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.

Nothing Phone 1 India Launch: पिछले कुछ महीनों से हमने Nothing ब्रांड के बारे में काफी कुछ सुना है. अब जल्द ही कंपनी अपने पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 को भारत में लॉन्च करने वाली है. Nothing ब्रांड की अगर हम बात करें तो यह एक नयी ब्रांड है और इसे OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने इस कंपनी की शुरुआत की है. आप अगर इस नये स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं तो 12 जुलाई से पहले इसे प्री बुक कर सकेंगे. इस स्मार्टफोन से जुड़ी काफी साड़ी बातें लॉन्च से पहले ही बाहर आ चुकी है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को जानते हैं डीटेल से.

Nothing Phone 1 को खरीदने एक लिए लोग दे रहे 1.5 लाख रुपये

Nothing Phone 1 को कंपनी 12 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन के केवल 100 ही यूनिट्स को सेल के लिए ऑक्शन किया जा रह अहइ और अभी तक इस स्मार्टफोन के लिए सबसे ज्यादा 1.56 लाख की बोली लगायी जा चुकि है. ऑक्शन होने के बाद इस स्मार्टफोन की डिलीवरी 35 दिनों के अंदर कर दी जाएगी. इस स्मार्टफोन के साथ ही आपको एक यूनिक नंबर भी दिया जाएगा जो 1 से लेकर 100 के बीच होगा. ऑक्शन में जीतने वाले को Nothing Phone 1 के ऑफिशियल लॉन्च वाले दिन यह स्मार्टफोन दिया जाएगा.

Also Read: Mahindra Scorpio N कई आधुनिक फीचर्स के साथ कल होगी भारत में लॉन्च, जानें पूरी खबर
Nothing Phone 1 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.55 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी है. यह एक OLED पैनल है और इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा. इसका रियर ट्रांसपेरेंट कवर के साथ आने वाला है और इसमें LED लाइट्स भी लगे हुए हो सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको मैट्रिक्स फॉन्ट्स और रेट्रो ग्राफिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल देखने को मिलने वाला है. इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 778 G चिपसेट दिया जा सकता है. Nothing Phone 1 में आपको आउट ऑफ दी बॉक्स Android 12 का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है.यह स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ भी आने की संभावना है.

ऐसे खरीद सकेंगे Nothing Phone 1

इस स्मार्टफोन को आप Flipkart से खरीद सकेंगे. आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए प्री ऑर्डर करने की जरुरत पड़ेगी. प्री ऑर्डर करने से पहले आपको प्री ऑर्डर पास खरीदने की जरुरत पड़ेगी. पास खरीदने से पहले कंपनी आपके रजिस्टर्ड E-mail पर एक इन्वाइट कोड भेजेगी जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को प्री बुक कर सकेंगे. यूजर्स को 2,000 रुपये का रिफंड डिपॉजिट जमा करके पास को पहले सिक्योर करना होगा. ऐसा करने पर यूजर्स को Nothing Phone 1 की एक्सेसरीज स्पेशल कीमत पर दी जाएगी. आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 12 जुलाई रत 9 बजे अपने रेजिस्टर्ड E-mail आईडी पर लॉग-इन करके ऑर्डर को कन्फर्म करने की जरुरत होगी. इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 के करीब हो सकती है.

Also Read: Toyota-Suzuki मिलकर ला रहे नयी SUV, Creta को देगी टक्कर

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें