13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Electric की नयी कार का टीजर देखा आपने?

Ola Electric Car: ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार सेडान होगी. इसमें दोनों तरफ एलईडी हेडलैंप, आगे और पीछे के साइड LED स्ट्रिप मिलेगी. यह फ्यूचरिस्टिक कार ओआरवीएम में लगे कैमरे के साथ आ सकती है. टीजर देखकर यह भी पता चलता है कि...

Ola Electric Car New Teaser: इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाली कंपनी Ola ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है. साल 2024 में लॉन्च की जानेवाली इस ईवी को लेकर कंपनी द्वारा शेयर किये गए टीजर में गाड़ी की कुछ डीटेल्स सामने आयी हैं. जैसा कि टीजर में देखा गया है, ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार सेडान होगी. इसमें दोनों तरफ एलईडी हेडलैंप, आगे और पीछे के साइड LED स्ट्रिप मिलेगी. यह फ्यूचरिस्टिक कार ओआरवीएम में लगे कैमरे के साथ आ सकती है. टीजर देखकर यह भी पता चलता है कि ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में हेक्सागोन के आकार वाली स्टीयरिंग व्हील, बड़ा-सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे शानदार फीचर्स के साथ आयेगी. ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air पेश किया है. इसके बाद ब्रांड ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर में नयी कार का फ्रंट लुक और अलग डिजाइन की स्टीयरिंग व्हील नजर आ रही है. यही नहीं, इस इलेक्ट्रिक कार में कई और शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

Electric vehicle maker Ola has released the teaser of its first electric car. Some details of the vehicle have been revealed in the teaser shared by the company regarding this EV to be launched in the year 2024. As seen in the teaser, Ola’s first electric car will be a sedan. It will get LED headlamps on both sides, front and rear side LED strips. This futuristic car can come with a camera installed in the ORVM. The teaser also reveals that the upcoming electric car from Ola will come with great features like a hexagon-shaped steering wheel, large touchscreen infotainment system, fully-digital instrument console. Ola Electric has recently introduced its affordable electric scooter S1 Air in the Indian market. After this the brand has released the teaser of its upcoming electric car. In this teaser, the front look of the new car and the steering wheel of a different design are seen. Not only this, many more great features are expected to be found in this electric car.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें