25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Electric का धमाल, दो दिनों में बिके 1100 करोड़ रुपये के स्कूटर, जानें कब होगी डिलीवरी

Ola Electric ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ऑनलाइन विंडो के जरिये सेल पर अपडेट दिया है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola CEO Bhavish Aggarwal) ने ट्विटर पर बताया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री दो दिनों में 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है.

Ola Electric ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ऑनलाइन विंडो के जरिये सेल पर अपडेट दिया है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola CEO Bhavish Aggarwal) ने ट्विटर पर बताया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री दो दिनों में 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. इससे पहले भाविश अग्रवाल ने बताया था कि कंपनी ने बुधवार को एक दिन में 600 करोड़ रुपये के ई-स्कूटर बेचे थे, यह बिक्री ऑनलाइन विंडो से हुई.

भाविश अग्रवाल ने बुधवार रात घोषणा की थी कि ऑनलाइन विंडो खुलने के बाद से कंपनी हर सेकेंड में अपने ई-स्कूटर की चार यूनिट बेच रही है. अग्रवाल ने आगे कहा था कि सभी यूनिट जल्द ही बेची जा सकती हैं. गुरुवार को अग्रवाल ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे एक दिन इतनी ज्यादा बिक्री हुई.

ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि उसके एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपये को पार कर गई है. अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने अभी खरीद प्रक्रिया को रोक दिया है, लेकिन दिवाली (Diwali 2021) के समय पर एक नवंबर को बिक्री फिर शुरू होगी.

Also Read: Ola Electric Scooters Sale से पहले आयी यह अच्छी खबर आपका दिल जीत लेगी, जानें

ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू की थी, जो दो संस्करणों – ओला एस1 और एस1 प्रो (Ola S1, Ola S1 Pro) में आता है. कंपनी ने पहले दिन 600 करोड़ रुपये के स्कूटर बेचे. अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, ईवी युग का दूसरा दिन पहले दिन से भी बेहतर था! दो दिनों में बिक्री 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई! सेल विंडो एक नवंबर को फिर से खुल जाएगी.

उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ग्राहकों ने ई-स्कूटर के लिए जो उत्साह दिखाया, वह पूरे समय बना रहा. उन्होंने आगे कहा, कुल दो दिनों में हमने बिक्री के लिहाज से 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की! यह न केवल मोटर वाहन उद्योग में ऐतिहासिक है, बल्कि यह भारतीय ई-कॉमर्स में एकल उत्पाद के लिए एक दिन में (मूल्य के हिसाब से) सबसे अधिक बिक्री है. इतिहास! हम वास्तव में एक डिजिटल भारत में रह रहे हैं.

ओला ई-स्कूटर की आपूर्ति (Ola e-Scooter Delivery) अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. कंपनी ने कहा है कि खरीदारों को खरीद के 72 घंटों के भीतर अनुमानित डिलीवरी तारीख के बारे में बताया जाएगा.

Also Read: Rs 2999 में घर ले जाएं Ola Electric Scooter, शुरू हुई सेल, जानें पूरी डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें