13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola EV Experience Centre: मार्च 2023 देशभर में 200 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलेगी ओला

अब तक केवल ऑनलाइन खरीदारी के मॉडल को बढ़ावा देनेवाली इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप ओला इलेक्ट्रिक ने अब देशभर में एक्सपीरिएंस सेंटर खोल रही है. ओला इलेक्ट्रिक ने चेन्नई में अपना पहला एक्सपीरिएंस सेंटर स्थापित किया है. मार्च, 2023 तक देशभर में इस तरह की 200 सुविधाएं स्थापित करने की योजना है.

Ola Electric Experience Centre: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को लेकर ग्राहकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां इसे भुनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में अब तक केवल ऑनलाइन खरीदारी के मॉडल को बढ़ावा देनेवाली इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप ओला इलेक्ट्रिक ने अब देशभर में एक्सपीरिएंस सेंटर खोल रही है.

बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने चेन्नई में अपना पहला एक्सपीरिएंस सेंटर स्थापित किया है. कंपनी ने बताया कि मार्च, 2023 तक देशभर में इस तरह की 200 सुविधाएं स्थापित करने की योजना के तहत यह केंद्र शुरू किया गया है.

Also Read: Ola Electric की इंटरनेशनल ब्रांड बनने की तैयारी, CEO Bhavish Aggarwal ने कही यह बात

कंपनी के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों में रुचि रखने वाले लोगों को एक्सपीरिएंस सेंटर्स में वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ग्राहक साथ ही कंपनी के एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड का भी लाभ उठा सकते हैं.

ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणनन अधिकारी (सीएमओ) अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ओला अनुभव केंद्र हमें बेहतर ढंग से समझने की अनुमति देते हैं कि हम अपने उत्पादों को अपने ग्राहकों तक कैसे ले जा सकते हैं और ईवी की तरफ उनको आकर्षित कर सकते हैं. कंपनी ने त्योहारी सीजन के बीच ओला एस1 प्रो स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये तक की छूट की भी पेशकश की है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें