OMG 2 Vs GADAR 2 : शुक्रवार, 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुईं. जहां एक तरफ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग ली, वहीं अक्षय कुमार भी ‘ओह माय गॉड 2’ लेकर आये. दोनों फिल्में अपने अपने समय की हिट फिल्मों की सीक्वल. अब दर्शक इस बात पर कंफ्यूजिया गए हैं कि दोनों में से कौन सी फिल्म देखें. सनी और अक्षय, बॉलीवुड के दो बड़े वाले स्टार्स हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है.
अब बॉक्स ऑफिस की इस लड़ाई का सोशल मीडिया पर आना तो लाजिमी ही था. तो हुआ वही, जिसका अंदेशा था. सोशल मीडिया पर सनी पाजी और अक्षय के फैंस के बीच क्लैश चल रहा है. आपको बता दें कि यह मामला अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने तक ही सीमित नहीं है, ट्विटर पर दोनों हेवीवेट एक्टर्स के फैंस भिड़ गए हैं. कोई सनी पाजी की फिल्म को कमजोर बता रहा है, तो कोई अक्की की फिल्म को. कुल मिलाकर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में मीम्स और रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. आप भी नजर डालिए और मजे लीजिए-
रुको जरा, सब्र करो !
OMG 2 और GADAR 2 के बारे में तो अब तक आप हम से ज्यादा जान चुके होंगे. जो नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाएं हैं. फिल्म में इस बार तारा सिंह अपने बेटे को लेने के लिए बॉर्डर क्रॉस करेगा. 2001 में आयी ‘गदर’ के बाद अब कहानी बीस साल आगे बढ़ गई है. हालांकि यह पीरियड ड्रामा ही रहेगा. गदर की कहानी जहां देश विभाजन के समय हुए दंगों की थी, वहीं बात अब 1971 में आ जाएगी.
वहीं, ‘गदर 2’ के ही साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ‘ओएमजी 2’ सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर बनी फिल्म बतायी जा रही है. इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के गण बने हैं, तो यामी गौतम वकील के किरदार में हैं. पंकज त्रिपाठी अपने किशोर बेटे के साथ पूरे देश के किशोरों के लिए सेक्स एजुकेशन की वकालत करते नजर आ रहे हैं.
जहां गदर 2 ने बंपर ओपनिंग ली, वहीं ओएमजी 2 ने भी पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया. शुरुआती अनुमानों के आधार पर दोनों फिल्मों का कलेक्शन लगभग 47-48 करोड़ रुपये है, जिसमें गदर 2 ने लगभग 39 करोड़ रुपये का योगदान दिया और ओएमजी 2 ने लगभग 10 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. गदर 2 ने हिंदी फिल्म के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत ली, जबकि ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 8वीं सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की है.
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित सनी देओल की एक्शन ने 2023 की दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत की है, जबकि अमित राय द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की ड्रामा ने 8वीं सबसे अच्छी शुरुआत की है. गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों ही बेहद सफल फिल्मों की अगली कड़ी हैं, लेकिन पॉप-संस्कृति में गदर 2 को स्पष्ट बढ़त हासिल है. गदर 2 के विपरीत, जिसे यू/ए प्रमाणित किया गया था, ओएमजी 2 को ए प्रमाणित किया गया था और इसने पारिवारिक दर्शकों को दूर रखा. शनिवार की प्रगति से पता चलता है कि दोनों फिल्मों में पहले दिन से कुछ वृद्धि देखने को मिलेगी.
सोशल मीडिया पर सनी पाजी और अक्षय के फैंस के बीच क्लैश चल रहा है. आपको बता दें कि यह मामला अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने तक ही सीमित नहीं है, ट्विटर पर दोनों हेवीवेट एक्टर्स के फैंस भिड़ गए हैं. कोई सनी पाजी की फिल्म को कमजोर बता रहा है, तो कोई अक्की की फिल्म को. कुल मिलाकर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में मीम्स और रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. आप भी नजर डालिए और मजे लीजिए-
OMG 2 और GADAR 2 पर सोशल मीडिया में मीम्स और रिएक्शंस की भरमार –
#OMG2 winning Hearts ❤️❤️
— Cinema Goggles (@CinemaGoggles) August 10, 2023
Finally #Khiladi is coming back to rule again 🙏👏
Review coming soon 😀#AkshayKumar #OMG2Review #OMG2Tomorrow pic.twitter.com/hbFz2vBEkl
10th: Made In Heaven
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) August 7, 2023
Jailer
11th: Gadar 2
OMG 2
Bhola Shankar pic.twitter.com/2xm3en3pme
OMG 2 booking vs Gadar 2 booking in Mumbai. pic.twitter.com/Shi8NYG2qR
— Shreyansh Agarwal (@Shreyansh29114) August 10, 2023
My Prediction
— Positive SRK FAN 🥤 (@VoteToWinBig) August 10, 2023
OMG 2 aur Gadar 2 dono hi flop hogi Box Office par aur RRKPK ko fayda hone wala hai 👍
OMG 2 mstt hogi gadar faltu ki hype h https://t.co/y6umnfAt94
— Viktor (@army_kingx) August 11, 2023
3 hour ki film,Bhojpuri style direction,utkarsh Sharma is wasted 🥺🙏
— 🅳🅺 ᴋʜɪʟᴀᴅɪ (@DeepakS711) August 11, 2023
Gadar ki 10% level match nii karta hai ye movie 🥺🥺🥺 #Gadar2Review #OMG2Review