OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 launch, price, camera, features, specifications : OnePlus 8 pro और OnePlus 8 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. चीन की कंपनी वनप्लस ने अपने दोनों नये स्मार्टफोन्स को पंच-होल डिस्प्ले, 5जी सपोर्ट और 12 जीबी तक की रैम के साथ पेश किया है. आइए जानें दोनों फोन की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में-
वनप्लस कंपनी ने अपने इन दोनों फोन में क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर 865 का इस्तेमाल किया है. OnePlus 8 Series के दोनों ही फोन लगभग एक एक जैसे हैं और दोनों में अंतर सिर्फ कैमरा सेटअप और वायरलेस चार्जिंग का है.
Also Read: Honor ने लॉन्च किये दो दमदार बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां
OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की कीमत के बारे में बात करें तो OnePlus 8 Pro की कीमत 899 डॉलर (लगभग 68,400 रुपये) से शुरू होती है. इस दाम में हैंडसेट का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल आयेगा.वहीं, OnePlus 8 की कीमत 699 डॉलर (लगभग 53,200 रुपये) से शुरू होती है. यह कीमत 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है.
बताते चलें कि भारत में इन दोनों फोन की आधिकारिक लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी आनी अभी बाकी है. बता दें कि भारत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है और अब 3 मई तक चलेगा.
Also Read: LG लाया 48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला धांसू स्मार्टफोन
OnePlus 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस हैंडसेट में 6.78 इंच का क्वाडएचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×3168 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और यह 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है.
इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 से 12जीबी तक के रैम सपोर्ट करता है. इसमें 4,510 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही यह फोन वार्प चार्ज 30टी और Warp Charge 30 Wireless को सपोर्ट करता है.
Also Read: Realme लाया दमदार बैटरी और कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत Rs 6999
OnePlus 8 Pro के कैमरा की बात करें, तो इसमें चार कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. यह एफ/1.78 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.44 टेलीफोटो लेंस के संग आता है.
तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो एक वाइड एंगल कैमरा है. इस सेटअप में एक 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर सेंसर भी दिया गया है, आर्टिस्टिक लाइटिंग इफेक्ट्स और फिल्टर्स लेकर आयेगा. स्मार्टफोन 3x हाइब्रिड सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया है, जो एफ/ 2.45 अपर्चर के साथ आता है.
OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले रि्फ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इस डिस्प्ले पर 3डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षात्मक परत चढ़ायी गई है. वनप्लस 8 प्रो की तरह ही इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम दिये गए हैं.
इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन तीन कैमरों के साथ आता है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.