13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus Nord CE 3 Lite vs Nord CE 2 : 25 हजार से सस्ता बेहतर 5G स्मार्टफोन कौन ?

OnePlus ने Nord CE 3 Lite 5G फोन को हाल ही में लॉन्च किया है. यह OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मॉडल का अपग्रेड वर्जन है. वहीं, OnePlus Nord CE 2 5G भी इसी कंपनी का दमदार हैंडसेट है, जो तगड़े फीचर्स के साथ लगभग इसी प्राइस रेंज में आता है. अगर आप 25 हजार के बजट में दमदार 5जी फोन की तलाश में हैं, तो...

OnePlus Nord CE 3 Lite vs OnePlus Nord CE 2 5G : वनप्लस ने Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. यह हैंडसेट OnePlus का ही Nord CE 2 Lite 5G मॉडल का अपग्रेड वर्जन है. यह फोन 6.72 इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है. फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रॉसेसर का सपोर्ट दिया गया है. फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, OnePlus Nord CE 2 5G भी इसी कंपनी का दमदार हैंडसेट है, जो तगड़े फीचर्स के साथ लगभग इसी प्राइस रेंज में आता है. अगर आप 25 हजार के बजट में दमदार 5जी फोन की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल सही फैसला लेने में आपकी मदद कर सकता है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price and Availability

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. OnePlus Nord CE 3 Lite को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है. इसे भी अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Also Read: OnePlus Nord 3 5G: 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला वनप्लस का नया फोन कैसा है?

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Features

OnePlus के लेटेस्ट 5G फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले के साथ 680 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट है. इसमें Snapdragon 695 5G प्रॉसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है. रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 पर काम करता है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Camera, Battery & Connectivity

वनप्लस के नये फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के साथ 5,000mAh बैटरी और 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.

Also Read: OnePlus का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ और सस्ता! जानिए नयी कीमत

OnePlus Nord CE 2 5G Specifications & Features

OnePlus Nord CE 2 5G में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सर्टिफिकेशन मिला है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए, तो OnePlus Nord CE 2 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 पर काम करता है. OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रॉसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU, 8 जीबी तक रैम LPDDR4X और 128 जीबी की स्टोरेज है.

OnePlus Nord CE 2 5G Price and other details

OnePlus Nord CE 2 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है. दोनों लेंस के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है. OnePlus Nord CE 2 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और A-GPS के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक है. फोन में टाईप-सी पोर्ट है. इसमें 4500mAh की बैटरी है, जिसके साथ 65W SuperVOOC की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोन का वजन 173 ग्राम है. OnePlus Nord CE 2 के 6GB+128GB की कीमत 23,999 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 24,999 रुपये है. यह हैंडसेट भी आपको अमेजन और वनप्लस की साइट पर मिल जाएगा.

Also Read: Samsung Galaxy से लेकर OnePlus Nord तक, 20 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें