New Budget Smartphone: ओप्पो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Oppo A11s लॉन्च कर दिया है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाले डिस्प्ले से लैस यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है.
Oppo की A सीरीज के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा, इसमें पंचहोल डिस्प्ले दी गई है. आपको बता दें कि यह नया फोन Oppo A11 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था.
Also Read: सस्ता स्मार्टफोन : 5 हजार रुपये की रेंज में आते हैं ये धाकड़ फोन, लिस्ट पर डालें नजर
Oppo A11s के 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन यानी लगभग 11,800 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी लगभग 14,100 रुपये रखी गई है. इस फोन को ओप्पो की चाइनीज वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यह फोन भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
-
डिस्प्ले : 6.5 इंच की FHD+
-
रेजॉल्यूशन : 720×1600 पिक्सल
-
रिफ्रेश रेट : 90Hz
-
प्रॉसेसर : स्नैपड्रैगन 460
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2
-
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 13 + 2 + 2 MP
-
फ्रंट कैमरा : 8 MP
-
बैटरी : 5000mAh, 18W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
-
कनेक्टिविटी : 4G LTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक
Also Read: Philips लाया यह धांसू Smartphone, दाम में कम और काम में दम