Oppo A17k Launched in India: Oppo ने भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टफोन A17k को लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्टफोन A17 का ही अपडेटेड मॉडल है. अगर आप कम कीमत पर अपने लिए कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Oppo के A17k स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट Android 12 का सपोर्ट भी मिल जाता है जिसकी वजह से ये फ्यूचर प्रूफ स्मार्टफोन बनकर सामने आता है. चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.
Oppo के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच की एक बड़ी IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है. यह डिस्प्ले 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कड़ी धूप में भी किया जा सकेगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये एक अच्छा चिपसेट है. बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है और ColorOs 12.1 पर बेस्ड है. स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें आपको सिंगल 3GB रैमॉर 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. वर्चुअल रैम की मदद से आप इसके रैम को 4GB तक बढ़ा सकते हैं. Oppo A17k के रियर में सिंगल 8MP का कैमरा मिलता है और वहीं सेल्फि और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी और साथ ही IPX4 की रेटिंग भी दी गयी है.
Also Read: Moto का सस्ता E22s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी
Oppo ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 10,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में आपको गोल्ड और नेवी ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस मिल जाते हैं. जानकारी के लिए बता दें आप इस स्मार्टफोन को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स और ऑफलाइन स्टोर्स जैसे सभी माध्यमों से खरीद सकेंगे.