Oppo ने भारत में अपना नया Smartphone F19 लॉन्च कर दिया है. Oppo F19 में 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड पंच होल डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिये गए हैं. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है.
Oppo F 19 View | Twitter
Oppo ने मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo F19 को 5000mAh बैटरी और 33W प्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया है. इस हैंडसेट की पहली सेल 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फिलहाल ग्राहकों के लिए यह फोन प्री-ऑर्डर में उपलब्ध है.
Oppo F19 स्मार्टफोन को भारत में कंपनी नें 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया है. साथ ही एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसे बैंकों के ग्राहकों को 7.5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर मिलेगा.
Oppo F19 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
Oppo F19 में AI ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो के साथ आता है. इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है.
Oppo F19 में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी फ्लैश चार्जिंग की मदद से मात्र 30 मिनट में 54 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी.
Oppo F 19 Charging | Twitter