Samsung, Apple, Xiaomi के बाद Oppo फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में कूद चुकी है. खबर है कि चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी इस साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अपने वार्षिक इवेंट का आयोजन करेगी. कंपनी ने इस इवेंट को लेकर आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है.
Oppo का यह इवेंट वर्चुअल ही आयोजित किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. Oppo का यह Oppo Inno Day 2021 इवेंट 14-15 दिसंबर को चीन के शेन्जेन शहर में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे होगी.
Also Read: Oppo Reno 7 सीरीज के तीन धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्सओप्पो के पहले फोल्डेबल फोन का कोडनेम PEUM00 रखा गया है. सोशल मीडिया में आयी लीक्स की मानें तो कंपनी इसे Oppo Find N 5G के नाम से पेश कर सकती है लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8 इंच की LTPO डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वहीं दूसरी डिस्प्ले कर्व्ड होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर मिल सकता है.
इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें से प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX766 होगा, वहीं दूसरा लेंस 16MP का और तीसरा लेंस 13MP का Samsung ISOCELL SK3M5 होगा. इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS पर काम करेगा.
Also Read: 108MP कैमरा के साथ आ रहा Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक