ऑनलाइन गेमिंग का शौक रखनेवाले यूजर्स को लॉकडाउन के दौरान अपने पसंदीदा गेम्स खेलने का भरपूर मौका मिल रहा है. इसी के चलते मार्च माह में पेटीएम गेम्स खेलने वाले यूजर्स की संख्या में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
कंपनी ने बताया है कि इस समय हर दिन 75,000 नये यूजर पेटीएम गेम्स से जुड़ रहे हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन में मॉल, मूवी थिएटर, रेस्टोरेंट व अन्य जगहें जहां लोग इकट्ठा हो सकते थे, अस्थाई रूप से बंद हैं. ऐसे में लोग मनोरंजन के लिए ऑनलाइन गेमिंग को एक लोकप्रिय विकल्प के रूप में अपना रहे हैं.
पेटीएम फर्स्ट गेम्स के सीओओ सुधांशु गुप्ता बताते हैं कि बीते कुछ दिनों में हमने अपने ऐप को डाउनलोड करनेवाले यूजर्स की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है. यूजर्स हमारे ऑनलाइन गेम्स में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा समय बिता रहे हैं.
सुधांशु बताते हैं कि बीते महीने उनके ऐप से जुड़नेवाले नये यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ी. पेटीएम गेम्स 18-45 वर्ष की आयु वर्ग वाले यूजर्स के लिए हैं. इन यूजर्स का एक बड़ा हिस्सा महानगरीय शहरों से है, लेकिन ऐप से जुड़नेवाले नये यूजर्स में टियर-II, टियर-III और भारत के अन्य शहरों के यूजर भी शामिल हैं.
अधिकतर यूजर पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप पर रमी, लूडो, पोलो, स्नेक वार, व्हॉक अ मोल और डेंजर डैश जैसे खेल खेलना पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि वह हर महीने अपने यूजर्स को 10 करोड़ से अधिक राशि के रिवाॅर्ड्स देती है.