दक्षिण कोरिया की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में पिछले सात अगस्त 2023 को अपनी नई एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) अल्कजार के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च किया है. हालांकि, ऑटोमेकर ने इसके साथ क्रेटा के भी स्पेशल एडिशन को भारत के कार बाजार में पेश किया है, लेकिन कंपनी की ओर से अल्कजार का पहला स्पेशल एडिशन बाजार में बिक्री के लिए उतारा गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अल्कजार का एडवेंचर एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगा.
हुंडई अल्कजार के टॉप वेरिएंट सिग्नेचर (ऑप्शनल) में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ 6 सीटर वर्जन की पेशकश की जा रही है, जिसका भी एडवेंचर एडिशन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा और इसकी कीमत भी 7 सीटर वर्जन के बराबर ही रखी गई है. अल्कजार के ‘एडवेंचर एडिशन’ की कीमत 36,000 रुपये ज्यादा रखी गई है.
अल्कजार के स्पेशल एडिशन के साथ कंपनी ने एक्सटर में दिया जा रहा ‘रेंजर खाकी’ कलर दोनों एसयूवी में दिया है. अल्कजार एसयूवी के एडवेंचर एडिशन में कॉस्मैटिक को अपडेट किया गया है, जिसमें ब्लैक कलर की ग्रिल, ब्लैक कलर के फ्रंट और रियर लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक डोर क्लैडिंग शामिल है. इसके अलावा, इसका फ्रंट फेंडर्स, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक स्किड प्लेट्स पर ‘एडवेंचर’ नाम की बैजिंग भी दी गई है.
अल्कजार के एडवेंचर एडिशन में चार मोनोटोन कलर ऑप्शन दिया गया है. इनमें एबिस ब्लैक, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी कलर ऑप्शन शामिल हैं और एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी के साथ ऑप्शनल ब्लैक रूफ की चॉइस भी दी गई है.
अल्कजार एडवेंचर एडिशन मॉडल में इकलौता फीचर एडिशन ड्यूल कैमरा डैशकैम का किया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.अल्कजार स्पेशल एडिशन के टॉप वेरिएंट में क्रेटा के मुकाबले 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन एसयूवी कार के स्पेशल एडिशंस की कीमत 36,000 रुपये ज्यादा रखी गई है.
अल्कजार का एडवेंचर एडिशन मिड वेरिएंट प्लैटिनम और टॉप वेरिएंट सिग्नेचर (ऑप्शनल) पर बेस्ड है.
हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन की कीमत 15.17 लाख रुपये से लेकर 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.
ब्लैक कलर के ओआरवीएम्स और लोगो और ‘एडवेंचर’ नाम की बैजिंग के तौर कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं.
ग्रीन इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन और न्यू सीट अपहोल्स्ट्री के तौर इंटीरियर में बदलाव हुआ है.0
इसमें एक्सटर जैसा ड्युअल कैमरा डैशकैम दिया गया है.
अल्कजार के एडवेंचर में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है.