Poco M5: पोको (Poco) ने भारत में अपने नये बजट सेगमेंट M5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. Poco के स्मार्टफोन्स अपने परफॉरमेंस एक लिए जाने जाते हैं और इन स्मार्टफोन्स को कंपनी मुख्य तौर पर उन कस्टमर्स के लिए लॉन्च करती है जिन्हें अपने स्मार्टफोन में दमदार परफॉरमेंस चाहिए हो. अगर आप आने वाले समय में अपने लिए बजट सेगमेंट की कोई जबरदस्त स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Poco M5 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इसपर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं.
Display: Poco M5 में कंपनी ने 6.58 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है. इसका डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. स्क्रीन को डैमेज से बचा के रखने के लिए इसके डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है.
Processor: कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio 699 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है.
Storage: स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.आप टर्बो रैम की मदद से इसके रैम को एक्सपैंड भी कर सकते हैं.
Camera: Poco M5 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, मैक्रो शूटर 2MP का और डेप्थ शूटर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का शूटर दिया गया है.
Battery: कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है
Also Read: Redmi का यह सस्ता स्मार्टफोन कल होगा भारत में लॉन्च, फीचर्स से उठा पर्दा, जानें पूरी डीटेल्स
Poco M5 को कंपनी ने 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें 4GB रैम 64GB इंटरल स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है. अगर आप इस स्मार्टफोन के 4GB/64GB वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 12,499 रुपये और वहीं इसके 6GB/128GB वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस स्मार्टफोन की बिक्री 13 सितम्बर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर की जाएगी. बता दें अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ICICI या फिर AXIS बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6 महीने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन की सुविधा और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.