19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung, Oppo, Asus के ये महंगे स्मार्टफोन्स, अब आ चुके है बजट में, कंपनी ने 15000 रुपये तक घटाए दाम

Premium Smartphone Price Cut, Budget Mobile Phones: कई स्मार्टफोन्स ब्रांड्स जिन्होंने अपने कई हैंडसेट्स की कीमतों में पिछले साल के मुताबिक रेट कम किए है. दरअसल, कोरोना काल में Samsung, Asus, Xiaomi, Oppo समेत कई कंपनियों ने अपने कई प्रीमियम मोबाइल फोन को भारत समेत विदेशी मार्केट में लांच किया था. हालांकि, डिमांड कम होने के कारण उन्हें उनके दाम घटाने पड़े. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ मोबाइल फोन के बारे में जो पहले महंगे थे अब आ गए बजट में....

Premium Smartphone Price Cut, Budget Mobile Phones: कई स्मार्टफोन्स ब्रांड्स जिन्होंने अपने कई हैंडसेट्स की कीमतों में पिछले साल के मुताबिक रेट कम किए है. दरअसल, कोरोना काल में Samsung, Asus, Xiaomi, Oppo समेत कई कंपनियों ने अपने कई प्रीमियम मोबाइल फोन को भारत समेत विदेशी मार्केट में लांच किया था. हालांकि, डिमांड कम होने के कारण उन्हें उनके दाम घटाने पड़े. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ मोबाइल फोन के बारे में जो पहले महंगे थे अब आ गए बजट में….

Samsung Galaxy Z Fold 2

सैमसंग कंपनी की सबसी महंगी मोबाइल में से एक है पिछले साल सितंबर लांच किया गया Samsung Galaxy Z Fold 2. शुरूआत में कंपनी ने इसकी कीमत 1,49,999 रुपये तय की थी. हालांकि, अब यह मार्केट में 1,34,999 रुपये में मिल रहा है. कंपनी द्वारा करीब 15 हजार रुपये इस फोन की कीमत में डॉउन किया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की खासियत (Samsung Galaxy Z Fold 2 Specification)

  • 7.6 इंच का फुल HD+ फोल्डेबल डिस्प्ले

  • AMOLED इन्फिनिटी फ्लेक्स सेकेंडरी डिस्प्ले 6.2 इंच का

  • प्रॉसेसर: ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+

  • रैम: 12GB

  • बैटरी बैकअप: 4,500 mAh

OnePlus 8 Pro (वन प्लस 8 प्रो)

वन प्लस 8 प्रो को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में लांच किया था. जिसकी शुरूआती कीमत 54,999 रुपये रखी गयी थी. हालांकि, कंपनी इसके दाम में भारी कटौती करते हुए अब केवल 48,999 रुपये में बेच रही है. अर्थात इस फोन में 6000 रुपये की कटौती की गयी है.

वन प्लस 8 प्रो की खासियत (OnePlus 8 Pro Specification)

  • डिस्प्ले: 6.78 इंच का QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले

  • कैमरा: 48 मेगापिक्सल का सोनी लेंस वाला मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी और 5 मेगापिक्सल का स्पेशल कलर फिल्टर कैमरा व 30x डिजिटल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड जूम कैमरा भी मौजूद है.

  • मेमोरी: 12GB रैम

OnePlus 8T

भारत में 42,999 रुपये में OnePlus 8T को लांच किया गया था जिसे घटाकर 38,999 रुपये कर दिया गया है. यानी कंपनी ने इसमें 4000 रुपये की कटौती की है.

वन प्लस 8टी की खासियत (OnePlus 8T Specification)

  • डिस्प्ले: 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 11

  • प्रोसेसर: फोन स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर

  • रैम: 12GB

  • कैमरा: 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

  • बैटरी: 4,500mAh, 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट

Samsung Galaxy S20 FE

सैमसंग की Galaxy S20 FE की कीमत को शुरूआत में 39,999 रुपये थी जिसे अब कंपनी महज 37,999 में बेच रही है. यानी इसे कंपनी 2000 रुपये सस्ते दाम में बेच रही है.

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई की खासियत (Samsung Galaxy S20 FE Specification)

  • डिस्प्ले: 6.5 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865

  • रैम: 12GB

  • कैमरा: 12 MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा

  • बैटरी: 4,500mAh

Asus ROG Phone 3

Asus कंपनी अपनी गेमिंग प्रोसेसर के लिए जानी जाती है. शुरूआत में कंपनी ने इसे 45,999 रुपये में लांच किया था. जिसे अब घटाकर 41,999 कर दिया गया है. यानी इस फोन की कीमत में करीब 4000 रुपये कम किये गए है.

आसूस रॉग फोन 3 (Asus ROG Phone 3 Specification)

  • डिस्प्ले: 6.59-इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 865 Plus प्रोसेसर

  • रैम: 12GB

  • कैमरा: 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा के अलावा, 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

  • बैटरी: 6000mAh

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें