23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio से मिलेगा PUBG को जीवनदान! भारत में लौटने की तैयारी…

PUBG Ban, PUBG mobile, Reliance Jio : पबजी (PUBG) खेलनेवालों के एक अच्‍छी खबर आ रही है. इस पॉपुलर गेम (PUBG Mobile) की देश में वापसी हो सकती है. PUBG गेम (PUBG Mobile Lite) बनाने वाली साउथ कोरियाई कंपनी भारत की गेमिंग फर्म के साथ पार्टनरशिप कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके लिए पबजी कॉर्पोरेशन मुकेश अंबानी की Reliance Jio के साथ बातचीत कर रहा है.

PUBG Ban, PUBG mobile, Reliance Jio : पबजी (PUBG) खेलनेवालों के एक अच्‍छी खबर आ रही है. इस पॉपुलर गेम (PUBG Mobile) की देश में वापसी हो सकती है. PUBG गेम (PUBG Mobile Lite) बनाने वाली साउथ कोरियाई कंपनी भारत की गेमिंग फर्म के साथ पार्टनरशिप कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके लिए पबजी कॉर्पोरेशन मुकेश अंबानी की Reliance Jio के साथ बातचीत कर रहा है.

जियो से डिस्ट्रिब्यूशन की बातचीत

PUBG कॉर्पोरेशन साउथ कोरिया की कंपनी Bluehole Games की सहायक कंपनी है. बैन लगने के कंपनी चीनी कंपनी Tencent से ब्लू होल स्टूडियो ने पबजी मोबाइल की फ्रेंचाइजी वापस ले ली है और रिलायंस जियो से डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर बातचीत चल रही है.

रेवेन्यू शेयर और लोकलाइजेशन

खबर है कि पबजी कॉर्पोरेशन भारत में अपना ऑपरेशन्‍स दोबारा शुरू करने के लिए इंडियन गेमिंग कंपनी के साथ पार्टनशिप के लिए संभावनाएं तलाश रही है. बताया जाता है कि भारत में Reliance Jio को PUBG का लाइसेंस मिल सकता है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साउथ कोरियाई कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ रेवेन्यू शेयर और लोकलाइजेशन पर चर्चा की है.

Also Read: PUBG Ban in India Date: पबजी चीनी है या साउथ कोरियन, क्या है प्राइवेसी पॉलिसी, कहां स्टोर होता है डेटा?

बातचीत अभी शुरुआती चरण में

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जियो और पबजी के बीच चल रही बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. दोनों पक्ष साथ में काम करने के लिए इस पार्टनरशिप के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. अभी रिलायंस जियो या पबजी कॉर्पोरेशन ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्‍टेटमेंट नहीं दिया है.

सुरक्षा कारणों से कई ऐप्स हैं बैन

केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इस महीने की शुरुआत में पबजी मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया था. इसके बाद साउथ कोरिया की PUBG कॉर्पोरेशन ने भारत में PUBG Mobile के संचालन की पूरी जिम्‍मेदारी चीन की Tencent Games से लेने की घोषणा की थी. अब कंपनी इंडियन पार्टनर तलाश रही है.

JIO PUBG पहले भी आये हैं साथ

आपको बताते चलें कि इससे पहले भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो और PUBG लाइट गेम्स के निर्माताओं ने यूजर्स को गेम खेलने का बेहतर अनुभव देने के लिए हाथ मिलाया था. इस साझेदारी के तहत पबजी लाइट के लिए रजिस्‍टर करने वाले जियो यूजर्स को एक्‍सक्‍लूसिव रिवॉर्ड दिया जाता था. माना जा रहा है कि PUBG कॉर्पोरेशन अब इस पार्टनरशिप को परमानेंट बनाने की कोशिश कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें