12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO के स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा नया Realme 10 Pro स्मार्टफोन

देश में रिलायंस जियो ही अकेला ऐसा ऑपरेटर है, जो स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है. स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क कि खासियत यह है कि यह 4जी नेटवर्क पर बिलकुल भी निर्भर नहीं होता है. साथ ही, एक बेहद तेज डेटा हाईवे बनाता है.

Realme Smartphone Jio 5G: रियलमी ने धूमधड़ाके के साथ अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फ्लैगशिप फोन रियलमी 10प्रो सीरीज के इस फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी. अपने वक्तव्य में रिलयमी ने कहा कि वह रिलायंस जियो के साथ मिलकर कई नये बंडल ऑफर लेकर आयेगी. स्मार्टफोन की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी.

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा- रियलमी ने 5जी स्टैंडअलोन, एनआरसीए, वीओएनआर जैसी तकनीकों के लिए जियो के साथ हाथ मिलाया है. इसके साथ ही ग्राहकों को ट्रू 5जी एक्सपीरियंस देने के लिए जियो के साथ साझेदारी में रियलमी अपने चुनिंदा शोरूम में ट्रू 5जी एक्सपीरिएंस जोन भी स्थापित करेगा.

Also Read: 11GB वर्चुअल रैम और 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आया Realme Q5i

किरण थॉमस, सीईओ, जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड ने इस साझेदारी पर कहा- हम रियलमी के साथ एक और बेहतरीन साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं. रियलमी 10 प्रो+ जैसे शक्तिशाली 5जी स्मार्टफोन की वास्तविक ताकत को जियो जैसे ट्रू 5जी नेटवर्क द्वारा ही दिखाया जा सकता है. जियो ट्रू 5जी भारत के साथ दुनिया का सबसे उन्नत नेटवर्क है.

बताते चलें कि देश में रिलायंस जियो ही अकेला ऐसा ऑपरेटर है, जो स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है. स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क कि खासियत यह है कि यह 4जी नेटवर्क पर बिलकुल भी निर्भर नहीं होता है. साथ ही, एक बेहद तेज डेटा हाईवे बनाता है.

रियलमी 10 प्रो + 5G, फ्लैगशिप-लेवल के 120Hz कर्व्ड विजन डिस्प्ले से लैस है और अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है. रियलमी 10 प्रो + 5G अल्ट्रा-लाइट बॉडी के साथ आकर्षक हाइपरस्पेस डिजाइन में आता है. वजन में हल्के इस स्मार्टफोन का कुल भार महज 173 ग्राम है, साथ ही स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. जो लंबे समय तक साथ देने के लिए बनी है. फोटोग्राफी के दीवानों के लिए इसमें फ्लैगशिप मोबाइल फोन स्तर का 108MP प्रोलाइट कैमरा लगा है. रियलमी 10 प्रो+ 5जी तीन रंगों- हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेब्युला ब्लू में उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें